गुमला में बाल मजदूर मुक्ति संस्थान के संचालक की हत्या, पहले गोली मारी, फिर गला रेत दिया
गोकुल नगर में बाल मजदूर मुक्ति संस्थान के संचालक मिथिलेश कुमार साहू (35) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने पहले गोली मारी, फिर गला रेत दिया.
गुमला शहर के रिहायसी इलाके गोकुल नगर में बाल मजदूर मुक्ति संस्थान के संचालक मिथिलेश कुमार साहू (35) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने पहले गोली मारी, फिर गला रेत दिया. घटना मंगलवार की सुबह 10 बजे की है. मृतक का घर डुमरी प्रखंड के जैरागी गांव में है. परंतु वह पांच माह से गोकुल नगर में कार्यालय खोल कर अपना एनजीओ चला रहा था.
वह मानव तस्करी के खिलाफ काम रहा था. एक माह पहले दिल्ली से दो लड़कियों को मुक्त कराया था. मृतक पूर्व में हत्या मामले में जेल भी जा चुका है और जमानत पर बाहर था. घटना की सूचना पर एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल, थानेदार मनोज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.
दो बाइक में पांच अपराधी आये थे : पूजा देवी
जिस समय मिथिलेश की हत्या की गयी. संस्थान की सदस्य पूजा देवी वहीं पास थी. पूजा ने बताया कि मंगलवार की सुबह दो लोग बारिश के कारण बरसाती पहन कर आये थे. उस समय मैं सो रही थी. उनके जाने के बाद मैं सुबह नौ बजे उठी. उसके बाद मिथिलेश कुमार साहू नहाने के लिए गये. नहा कर पूजा अर्चना कर कार्यालय में बैठे थे. इसी बीच किसी का फोन आया था.
उनको हमने बोलते सुना कि नहा कर कार्यालय में बैठे हैं. इसी बीच मैं दूध गर्म करने अंदर किचन की ओर गयी. तभी बीच पांच की संख्या में अज्ञात लोग पहुंचे और अचानक गोली चलने की आवाज आयी. मैं दौड़ कर बाहर निकली. देखा कि अज्ञात लोगों ने मिथिलेश को गोली मार दी है. मिथिलेश कुमार की अंतिम आवाज में सिर्फ मां बोलते सुनी. हमको देखते ही अपराधियों ने गाली गलौज कर पकड़ने की बातें कही, तो मैं अपने बेटे को लेकर अंदर कमरे में घुस गयी. जिसके बाद अपराधियों ने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और मिथिलेश की गला रेत दी.
इसी बीच मैंने उसके छोटे भाई अविनाश उर्फ अखिलेश साहू को फोन कर जानकारी दी. जिसके बाद वे पहुंच कर बाहर से बंद कमरे का दरवाजा खोला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. उन्होंने बताया कि सभी अपराधी दो बाइक में सवार होकर आये थे जो हत्या करने के बाद फरार हो गये.
पूजा का पति जेल में है
हत्या की चश्मदीद पूजा देवी का पति नरेश कुमार गुप्ता वर्तमान में गुमला जेल में है. उसके खिलाफ पूजा ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का केस की थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पूजा बाल मजदूर मुक्ति संस्थान में समिति सदस्य के रूप में मिथिलेश के साथ काम कर रही है.