गुमला : रिटायर्ड शिक्षिका के बेटे को किया अगवा, मांगी 60 लाख की फिरौती, नहीं देने पर मार डाला

डर के मारे शिक्षिका ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी. उक्त नंबर से 29 जनवरी दोबारा कॉल आया. कहा गया कि 31 जनवरी तक 10 लाख रुपये नहीं मिले, तो अंजाम बुरा होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2024 4:45 AM
an image

रायडीह(गुमला) : रायडीह थाना के मांझाटोली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका मंजुला खलखो के पुत्र मनोज मिंज (40) की अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर हत्या कर दी. गुमला पुलिस ने गुरुवार को उसका शव रायडीह प्रखंड के पोगरा गांव के एक कुएं से बरामद किया है. इस संबंध में मृतक की मां मंजुला खलखो ने रायडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को मनोज घर से बाहर निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. आसपास काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. दूसरे दिन उनके फोन पर मोबाइल नंबर-9102701871 कॉल आया.

कॉल करनेवाले ने कहा :

आपके बेटे को अगवा कर लिया गया है. उसकी सलामती चाहती हैं, तो 60 लाख रुपये देने होंगे. धमकी दी कि अगर इस बारे में पुलिस को बताया, तो बेटे को जान से मार देंगे. साथ ही परिवार वालों की भी हत्या कर दी जायेगी. डर के मारे शिक्षिका ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी. उक्त नंबर से 29 जनवरी दोबारा कॉल आया. कहा गया कि 31 जनवरी तक 10 लाख रुपये नहीं मिले, तो अंजाम बुरा होगा.

Also Read: गुमला: नवरत्नगढ़ किला के समीप होगी खुदाई, रहस्य से उठेगा परदा

फोन करनेवाले ने कहा कि वह 31 जनवरी को कॉल कर पैसा पहुंचाने वाली जगह बतायेगा. शिक्षिका ने 31 जनवरी को इंतजार किया, लेकिन कॉल नहीं आया. अनहोनी की आशंका पर उन्होंने 31 जनवरी की शाम को रायडीह थाने में आवेदन देते हुए उक्त नंबर धारक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. इधर, गुरुवार सुबह पोगरा गांव के लोगों ने पुलिस को एक कुएं में शव पड़े होने की सूचना दी. पुलिस ने शव को बरामद किया. बाद में इसकी शिनाख्त मंजुला खलखो के पुत्र मनोज मिंज के रूप में हुई.

ग्रामीणों की सूचना पर मनोज मिंज का शव कुएं से बरामद किया गया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.

अमित कुमार, थानेदार, रायडीह

Exit mobile version