Loading election data...

चैनपुर बाजार में कपड़ा, सब्जी व खाद खरीदने पहुंचे दो लोग पॉकेटमार के शिकार

घटना गुरुवार दोपहर लगभग 1.00 बजे की है. पॉकेटमारों ने नंदावल गांव की देविका देवी के 3200 नकद एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसी कई जरूरी सामान थैला से गायब कर दिया. घटना के संबंध में पीड़िता देविका देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं अपने दो छोटे बच्चों के साथ बाजार में कपड़े की दुकान पर कपड़ा खरीद रही थी. कपड़ा लेने के बाद जब मैं पर्स से पैसे निकालने लगी तो मैं देखी कि मेरे पर्स का चैन खुला है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2021 1:31 PM

चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार में गुरुवार को पॉकेटमारों ने कई लोगों का पॉकेट मार लिया. जिससे सब्जी व अन्य सामान खरीदने पहुंचे लोगों को परेशानी हुई. एक महिला तो पैसा गायब होने के बाद रोने लगी. पॉकेटमारों ने दो लोगों की पॉकेटमारी कर नकद 7200, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, संबंधित कई मुख्य जरूरी दस्तावेज ले उड़े.

घटना गुरुवार दोपहर लगभग 1.00 बजे की है. पॉकेटमारों ने नंदावल गांव की देविका देवी के 3200 नकद एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसी कई जरूरी सामान थैला से गायब कर दिया. घटना के संबंध में पीड़िता देविका देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं अपने दो छोटे बच्चों के साथ बाजार में कपड़े की दुकान पर कपड़ा खरीद रही थी. कपड़ा लेने के बाद जब मैं पर्स से पैसे निकालने लगी तो मैं देखी कि मेरे पर्स का चैन खुला है.

चैन खुला देख मैं घबरा गयी और देखी कि पर्स से पैसा, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड आधार कार्ड सहित कई मुख्य कागजात गायब है. पॉकेटमारों ने मेरा सारा सामान चोरी कर लिया. वहीं इसी प्रकार की दूसरी घटना के शिकार हुए व्यक्ति पुलुक बंझैर गांव के निर्मल एक्का ने कहा कि मैं आज ही बैंक ऑफ इंडिया शाखा चैनपुर से 4000 रुपये निकासी कर खाद बीज की सामग्री खरीदने चैनपुर बाजार आया था.

तभी खाद खरीदते हुए पैसे देने की बारी आने पर मैंने पॉकेट में हाथ लगाया तो कि मेरे पॉकेट में कुछ भी पैसा नहीं है. पॉकेटमारों ने मेरा सारा पैसा चोरी कर लिया. मैं बिना खाद बीज लिए ही वापस लौट गया. यहां आपको बताते चलें कि चैनपुर मुख्यालय में गुरुवार को बाजार में यह घटना पहले भी कई बार घट चुकी है. ग्रामीणों ने पॉकेटमारों को कई बार पकड़ कर प्रशासन को सौंपा है.

लॉकडाउन होने की वजह से पिछले कई महीनों से बाजार में भीड़ कम देखने को मिल रही थी. स्थिति कुछ सामान्य होने पर सरकार द्वारा मिली छूट के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. जिस कारण पॉकेटमार पूरी तरह बाजार पर हावी नजर आ रहे हैं. इधर घटना के बाद थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने इस मामले पर कहा की हम जल्द ही इन पॉकेटमारों को पकड़ लेंगे.

Next Article

Exit mobile version