14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों

बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.

दुर्जय पासवान, गुमला : गुमला जिला अंतर्गत बसिया थाना की पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें लुंगटू पंडरा टोली के लक्ष्मण सिंह व लुंगटू गांव के सुनील कुमार है. इन दोनों के पास से पिस्तौल व गोली बरामद हुआ है. बताया जाता है कि ये सभी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. तभी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दोनों को पकड़ा.

पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी निर्देश के आलोक में बसिया थाना में पदस्थापित गस्ती दल एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ करीब रात 10.30 बजे कुम्हारी तालाब चौक पर दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गयी.

तभी एक मोटरसाइकिल जेएच07जी-1619 पर पर सवार होकर दो युवक बसिया सिसई रोड से कुम्हारी चौक की ओर आ रहे थे. दोनों युवकों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों युवक मोटरसाइकिल को मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया. इस वजह से पुलिस को संदेह हुआ कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं.

Also Read: गुमला में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 1 की मौत, सड़क जाम कर रहे लोगों के साथ पुलिस की झड़प

इसके बाद पुलिस ने उन युवकों को पीछा कर पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम लक्ष्मण सिंह व सुनील कुमार बताया. दोनों की तलाशी लेने पर लक्ष्मण सिंह के दाहिने कमर से एक देशी पिस्तौल व चार गोली बरामद हुआ. वहीं, सुनील कुमार के जेब से तीन जिंदा गोली बरामद हुआ है. दोनों को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में पुअनि सह थाना प्रभारी पुनीत मिंज, धीरज कुमार सिंह, सअनि बुद्धदेव उरांव, आरक्षी दीपक कुमार, अल्बर्ट एक्का, करमा उरांव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें