12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माड़ भात खाकर गुमला की अष्टम उरांव पली-बढ़ी, आज अंडर-17 फीफा विश्व कप के लिए भारतीय टीम की बनी कप्तान

फीफा विश्व कप अंडर-17 के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम का कप्तान अष्टम उरांव को बनाया गया है. अष्टम गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के गोर्राटोली की रहनेवाली है. अष्टम के इस चयन पर परिजन समेत पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

Jharkhand News: फीफा विश्व कप अंडर-17 (Fifa World Cup Under-17) के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम (Indian women’s football team) की घोषणा हुई. इसमें गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के बनारी गोर्राटोली की रहने वाली अष्टम उरांव को राष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. जिससे परिजन सहित पूरे बिशुनपुर प्रखंड में खुशी की लहर है.

Undefined
माड़ भात खाकर गुमला की अष्टम उरांव पली-बढ़ी, आज अंडर-17 फीफा विश्व कप के लिए भारतीय टीम की बनी कप्तान 2

अष्टम उरांव ने बढ़ाया मान

राष्ट्रीय टीम के कप्तान अष्टम उरांव के पिता हीरालाल उरांव ने कहा कि आज मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व है. जो पूरे दुनिया में अपनी प्रतिभा के दम पर नाम रौशन कर रही है. उन्होंने बताया कि गरीबी के कारण किसी प्रकार वह अपने बच्चों की परवरिश किये, लेकिन शिक्षा एवं संस्कार देने का भरपूर प्रयास किया. जिसका नतीजा आज सामने है. बिशुनपुर जैसे जगहों में खेल की कोई सुविधा नहीं होने के बावजूद वह आज भारतीय महिला टीम का कप्तान बन गयी. इससे मुझे गर्व महसूस हो रहा है.

माड़ भात खिलाकर अष्टम की हुई परवरिश

अष्टम उरांव की मां तारा देवी ने बताया कि अष्टम शुरू से ही एक जुझारू बच्ची है. वह जिस काम को ठान लेती है. उसे पूरे मन के साथ करती है. यही वजह है कि आज वह इस मुकाम तक पहुंच पायी है. उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी बच्चों को माड़ भात, बोथल भात खिला-खिलाकर परवरिश की हूं.

Also Read: Jharkhand Tourism: परिवार संग खूंटी के पेरवाघाघ जलप्रपात पहुंचे CM हेमंत सोरेन, आप भी उठा सकते हैं लुत्फ

झारखंड समेत पूरे देश के लिए गर्व की बात

वहीं, राजसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि अष्टम उरांव का कप्तान बनना बिशुनपुर सहित पूरे झारखंड राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में झारखंड का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. क्रिकेट की दुनिया में झारखंड के महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कप्तानी में कई सफलता दिलाएं. वहीं, अब बिशुनपुर की बेटी अष्टम उरांव ने भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान बनकर निश्चित ही वर्ल्ड कप जीत कर आयेगी.

शुभकामना देनेवालों की लगी कतार

इधर, शुभकामना देनेवालों में बिशुनपुर सीओ धनंजय पाठक, बीडीओ छंदा भट्टाचार्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार साहू, भिखारी भगत, बिशुनपुर के सफल जेपीएससी अभ्यार्थी अमित भगत, अनुज उरांव, शीला उरांव, नीलम कुजूर, सुभाष अनुराग एक्का, बनारी मुखिया विष्णु उरांव, टनु बड़ाइक, भीम बड़ाइक, मंटू साहू, राजू साहू बसंत साहू सहित कई लोग शामिल हैं.

रिपोर्ट : जगरनाथ/बसंत साहू, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें