Loading election data...

खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में जुटे गुमला डीसी, चंदाली में फुटबॉल केंद्र बनाने के लिए मांगा प्रस्ताव

गुमला के चंदाली में 50 बेड वाले बालिका फुटबॉल केंद्र बनाने की योजना तैयार की गयी है. इसको लेकर डीसी सुशांत गौरव ने प्रस्ताव मांगा है. वहीं, इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए 25 बेड वाले आवासीय केंद्र का निर्माण की योजना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2023 9:26 PM

गुमला, जगरनाथ पासवान : गुमला डीसी सुशांत गौरव गुमला जिले में खेल एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. इसके लिए खिलाड़ियों को खेल सामग्री उपलब्ध कराने के अलावा खेल ग्राउंड को भी बेहतर किया जा रहा है. इसी के तहत डीसी ने चंदाली में 50 बेड वाले बालिका फुटबॉल केंद्र बनाने की योजना तैयार की है. इसके लिए उन्होंने खेल पदाधिकारी से प्रस्ताव की मांग की. साथ ही इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए 25 बेड वाले आवासीय केंद्र निर्माण करने के विषय में राज्य से प्रस्ताव की स्वीकृति प्राप्त करने के लिए जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया. क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल बैंक में क्रिकेट से संबंधित कई खेल सामग्रियों का क्रय किया जा चुका है.

डीसी ने प्रस्ताव तैयार करने का दिया निर्देश

इसी क्रम में डीसी ने क्रिकेट के लिए खेल मैदान बनाने एवं हाफ पीच, मुख्य पीच निर्माण करने पर प्रस्ताव एसडीओ रवि जैन से समन्वय स्थापित करते हुए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया. जिला खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता बुन ने बताया कि गुमला जिला राज्य में हर एक खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. खिलाड़ियों की प्रतिभा भी बेहतरीन हैं. जिसपर डीसी ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए जिला प्रशासन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि केवल एक या दो नहीं, बल्कि गुमला के खिलाड़ी हर एक खेल में बेहतर करते हुए स्वयं का एवं जिला का नाम रोशन करे.

असिस्टेंट कोच का किया जायेगा चयन

जिले में खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि एवं खिलाड़ियों के साथ मेन कोच को जिले से बाहर जाने की स्थिति को देखते हुए खिलाड़ियों की ट्रेनिंग में किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसलिए उपायुक्त ने दो सहायक कोच की नियुक्ति करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जल्द सूचना जारी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह सहायक कोच मुख्य कोच की सहायता करेंगे. खिलाड़ियों की किसी भी परिस्थिति में ट्रेनिंग ना छूटे. इसका ध्यान रखा जायेगा.

Also Read: रामगढ़ उपचुनाव से पूर्व छिन्नमस्तिके मां की शरण में BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, कहा- पार्टी है तैयार

दिव्यांगों की प्रतिभा को निखारा जायेगा

उपायुक्त ने कहा कि जिले में बहुत सारे दिव्यांग बच्चे ऐसे हैं जो किसी न किसी खेल में बेहतरीन हैं. इसी को देखते हुए उनके लिए भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए. साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी दिव्यांग खिलाड़ियों की भागीदारी रहे. उपायुक्त ने खेल पदाधिकारी से कहा कि जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों को चयनित करते हुए उनके द्वारा खेले जाने वाले खेल की सूची बनायें. ताकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उन्हें भाग लेने का मौका मिले.

तैयार किये जा रहे हैं खेल मैदान

एथलेटिक्स, हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल आदि सभी खेलों के खिलाड़ी आगे बढ़ सके. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी खेल को देखते हुए खेल मैदानों को तैयार अथवा निर्माण किये जा रहें हैं. चंदाली पुलिस लाइन के निकट बन रहे खेल मैदान को 15 फरवरी से पूर्व उपायुक्त ने मैदान समतलीकरण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पुलिस लाइन से मैदान की ओर चलने वाले रास्ते में पीसीसी बनाने एवं सोक-पिट निर्माण करने हेतु भी प्रस्ताव देने का निर्देश दिया.

जिम का निर्माण किया जायेगा

अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में 12000 लीटर की टंकी निर्माण हेतु प्रस्ताव स्वीकृत कराने का निर्देश दिया गया. इंडोर स्टेडियम में जिम का निर्माण किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि जिम में वैसे सभी उपकरण हो, जो खिलाड़ियों को उनके खेल के लिए शारीरिक विकास करने में सहायता करें. इसके अलावा खिलाड़ियों के हित के लिए आवश्यक जरूरतों को देखते हुए प्रस्ताव समर्पित करने की भी बात कही.

Also Read: पलामू में ‘गुरु के लंगर’ में भक्तों की उमड़ी भीड़, झारखंड के पहले स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने कही ये बात

Next Article

Exit mobile version