गुमला डीसी बोले- कमियों को दूर करने का हो रहा प्रयास, आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में भी दी जानकारी

उपायुक्त सुशांत गौरव ने शिक्षा क्षेत्र की चर्चा करते हुए बताया कि सरकार को 465 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. उक्त राशि से प्राईमरी एवं सेकेंडरी स्कूलों को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती से खड़ा किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2023 12:04 AM

जिले में अभी भी कुछ कमियां हैं. उन कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. सभी कमियां एक बार में ही दूर नहीं हो सकती. परंतु हमारा प्रयास है कि धीरे-धीरे कर जिले की हर कमियों को दूर करें. उक्त बातें उपायुक्त सुशांत गौरव ने शुक्रवार को समाहरणालय भवन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

इस दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, आपूत्र्ति, श्रम, समाज कल्याण, उद्योग, जेएसएलपीएस, खेल, निर्वाचन, नगर परिषद, श्रम, नियोजन एवं कौशल विभाग, एनएच आदि विभागों के कार्यों एवं उपलब्धियों से अवगत कराया. साथ ही प्रशासनिक विभागों के आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में जानकारी दी.

उपायुक्त ने शिक्षा क्षेत्र की चर्चा करते हुए बताया कि सरकार को 465 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. उक्त राशि से प्राईमरी एवं सेकेंडरी स्कूलों को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती से खड़ा किया जायेगा. इसके अलावा अभी लगभग 80 स्कूलों का चहारदीवारी खड़ा करने और भवन मरम्मत का कार्य चल रहा है. स्वास्थ्य क्षेत्र की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

उपायुक्त ने कहा कि समाज में शिक्षा और स्वास्थ्य ये दोनों चीजें ऐसी हैं. जिसे सेवा भावना से ही किया जा सकता है. कृषि क्षेत्र के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि किसानों को खेतीबारी में हर तरह से सहयोग किया जा रहा है. विभिन्न प्रकार के फसलों के बीज के साथ ही कृषि यांत्रिकी सामग्रियों अनुदान पर मुहैया कराया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि गुमला जिले ने रागी (मड़ुआ) की खेती में लंबी छलांग लगायी है. दो साल पहले तक जिले में रागी का 1500 हेक्टेयर भूमि पर खेती हुआ था. परंतु गत साल 3500 हेक्टेयर भूमि पर खेती हुई. इस साल 30 हेक्टेयर भूमि पर खेती का लक्ष्य है.

इसके लिए काफी किसानों ने आवेदन भी प्रस्तुत किया है. पशुपालन विभाग की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि पूरे वर्ष में कुल कृत्रिम गर्भाधान 10989 तथा कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न संतति की संख्या 1684 है. जो इस जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य विभाग द्वारा बसिया प्रखंड में दो टन प्रतिदिन क्षमता वाले फिश फीड मिल का निर्माण किया जा रहा है.

15 अप्रैल से उससे उत्पादन भी शुरू हो जायेगा. वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए चार फिश फीड के लाभुकों का चयन किया गया है. आपूर्ति विभाग की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि पिछले छह माह से हरा कार्डधारियों के लंबित राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है. श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन किया जा रहा है.

हार्ट के मरीजों व दाखिल खारिज के लिए लगेगा शिविर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुमला में हार्ट मरीजों के लिए डॉक्टर नहीं होने से हार्ट के मरीजों को होने वाली परेशानी एवं अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज समय पर नहीं होने के संबंध में उपायुक्त को अवगत कराया गया. जिसपर उपायुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि गुमला में हार्ट के मरीजों के लिए डॉक्टर की सुविधा नहीं है. परंतु जल्द ही शिविर लगाकर हार्ट के मरीजों का जांच करायी जायेगी. दाखिल खारिज के संबंध में बताया कि इसके लिए भी जल्द ही तिथि तय कर शिविर लगाया जायेगा. ताकि लोगों के दाखिल खारिज की समस्या का निदान किया जा सके.

सात-आठ साल पुरानी सड़कों की होगी मरम्मत

उपायुक्त ने बताया कि जिले में सात-आठ साल पुराने जितने भी कम से कम एक किमी लंबी सड़क है. उन सभी सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी. इसके लिए सभी प्रखंडों के बीडीओ-सीओ से तीन-तीन सड़क का प्रस्ताव मांगा गया है. इसके साथ अन्य जितने भी सड़क होंगी. उसकी भी मरम्मती करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version