गुमला ने पलामू को तीन विकेट से हराया

गुमला के शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन शनिवार को हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 9:46 PM

जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट

प्रतिनिधि, गुमला

गुमला के शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन शनिवार को हुआ. रोमांचक मुकाबले में मेजबान गुमला ने पलामू जिला को तीन विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पलामू की टीम 41.2 ओवर में 183 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. पलामू की टीम शुरुआत में महज 104 रनों पर आठ विकेट गवां चुकी थी. पलामू के प्रकाश राज ने 42 व चैतन्य पिपलानी ने 26 रन बनाकर पारी को संभाला. साथ ही अरबाज कुमार ने 19, दिव्यांशु ने 17 रनों के योगदान दिया. गुमला की ओर से मयंक सोलंकी ने 9.1 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट हासिल किया. वहीं अनिकेत राज साहू ने 10 ओवर में 27 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाये. लक्ष्मी व करण प्रताप को एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुमला की टीम ने 36.4 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली. गुमला की ओर से कौशल मेटे ने 11 चौकों के सहारे 55 रनों की पारी खेली. वहीं एकलव्य उरांव के नाबाद 45 रनों की सराहनीय पारी की बदौलत गुमला ने लीग चरण के पहले मुकाबले में जीत के साथ टूर्नामेंट का सफर शुरू किया. पलामू की ओर से आफताब अंसारी ने तीन व अमित कुमार ने दो विकेट प्राप्त किया. मैन ऑफ दी मैच कौशल मेटे को पांच हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर प्रतिनियुक्ति टीआरडीओ मिलन दत्ता, एलओ संतोष तिवारी, अंपायर मनोहर सिंह व नीरज पाठक, स्कोरर सुमित सामंता, जिला संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, ज्ञान प्रकाश, लाल चंद्रशेखर, अंकित विश्वकर्मा, सुनील सिंह, आयुष अग्रवाल, आकाश आनंद सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version