19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला की देवाकी नदी में बहे दो सगे भाई, 14 घंटे बाद मिला शव

घाघरा (अजीत/कुलदीप) : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड की देवाकी नदी में सोमवार की शाम पांच बजे दो सगे भाई शंकर उरांव (50 वर्ष) व बिहारी उरांव (45 वर्ष) बह गये थे. 14 घंटे बाद आज सुबह सात बजे दोनों भाइयों का शव नदी के पास से मिला. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घाघरा (अजीत/कुलदीप) : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड की देवाकी नदी में सोमवार की शाम पांच बजे दो सगे भाई शंकर उरांव (50 वर्ष) व बिहारी उरांव (45 वर्ष) बह गये थे. 14 घंटे बाद आज सुबह सात बजे दोनों भाइयों का शव नदी के पास से मिला. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि पूजा पाठ करने के लिए पहले शंकर बालू उठाने नदी में उतरा था. परंतु नदी की तेज धार में वह बह गया था. बड़े भाई के नदी में बहने की सूचना पर बिहारी उरांव अपने भाई को खोजने पानी में घुसा. परंतु वह भी बह गया. सोमवार की रात को दोनों भाई नदी में गुम हो गये. अंधेरा होने के कारण रात को दोनों भाइयों की तलाश नदी में नहीं की जा सकी.

आज सुबह जब नदी के पास में उनकी तलाश की गयी तो दोनों भाइयों का शव नदी में 10 फीट की दूरी पर मिला. जानकारी के अनुसार सरांगो कुसुमटोली गांव के शंकर उरांव पूजा पाठ करने के लिए देवाकी नदी से बालू उठाने गया था. साथ में गांव के अन्य पांच लोग थे. जब शंकर नदी में उतरा तो अन्य लोग सड़क पर खड़े थे. जब शंकर ने बालू लेकर आने में देर की तो उसके साथी व रिश्तेदार नदी में उसे देखने गये. परंतु शंकर नहीं मिला. उसका कपड़ा नदी के किनारे रखा हुआ था.

शंकर के नदी में डूबने की सूचना पर रिश्तेदारों ने गांव जाकर इसकी जानकारी बिहारी उरांव को दी. बिहारी नदी में अपने भाई को खोजने घुसा तो वह भी बह गया. ग्रामीणों के अनुसार नदी के घाघ जो की गहरा है. दोनों भाई उसी में जाकर फंस गये थे. जिससे दोनों की मौत हो गयी. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें