गुमला के इस शख्स ने गांव में लगाये 200 पेड़, लोगों को दे रहे हैं ये संदेश
डुमरी प्रखंड के डुमरडांड़ गांव के दिल भंजन भगत (60) ने टांगीनाथ मोड़ के पास करीब 200 के आसपास सखुआ पेड़ लगाया है. वह पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों को दे रहा है.
गुमला : डुमरी प्रखंड के डुमरडांड़ गांव के दिल भंजन भगत (60) ने टांगीनाथ मोड़ के पास करीब 200 के आसपास सखुआ पेड़ लगाया है. वह पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों को दे रहा है. वह 30 साल से पौधा लगा रहा है. जिससे टांगीनाथ मोड़ के आसपास का जगह में हरियाली हो सके. दिलभंजन ने बताया कि पेड़ को लगाये हुए करीब 30 साल हो गया.
वर्तमान समय में लोग पेड़ पौधे लगाने में ध्यान नहीं देते हैं. बस लोगों के द्वारा पेड़ों की कटाई की जा रही है. जिससे पर्यावरण असंतुलित हो गया है. जिस कारण से मनुष्यों को प्राकृतिक आपदा का कहर झेलनी पड़ रही है.
पर्यावरण को बचाने के लिए यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है. सभी लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए अपने जरूरत के हिसाब से अपने-अपने जीवन में कुछ ना कुछ पेड़ पौधे लगाने चाहिए. ताकि सभी लोगों को शुद्ध वातावरण व जीवन रूपी शुद्ध हवा मिल सके. इस पेड़ से हमें अभी कई तरह के फायदा मिलेगी.