24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला जिले को मिलेगा पीएम अवॉर्ड, पहली बार झारखंड के किसी जिले का हुआ चयन

हर साल सिविल सर्विस डे के अवसर पर दिए जाने वाले अति प्रतिष्ठित पीएम अवार्ड के लिए गुमला जिले को आधिकारिक रूप से चयन हो गया है. साथ ही बता दें कि लोक प्रशासन के क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए पीएम के हाथों मिलने वाला है. अवार्ड गुमला जिले को मिलने की सूचना पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है

Gumla: हर साल सिविल सर्विस डे के अवसर पर दिए जाने वाले अति प्रतिष्ठित पीएम अवार्ड के लिए गुमला जिले को आधिकारिक रूप से चयन हो गया है. साथ ही बता दें कि लोक प्रशासन के क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए पीएम के हाथों मिलने वाला है. बता दें कि रागी मिशन को नयी ऊंचाई देना, एनीमिया उन्मूलन, टीबी मुक्त जिला की दिशा में प्रयास, दिव्यांगता पहचान एवं दिव्यांग कल्याण के लिए किये गए कार्य, पुस्तकालय क्रांति, खेल बैंक, शिक्षा क्षेत्र में अवसंरचनात्मक विकास, बांस शिल्पकारों का प्रशिक्षण एवं संवर्धन, ताना भगत समुदाय का बहुआयामी योजनाओं से आच्छादन, जिला से लेकर पंचायतों तक खेलों को बढ़ावा, पंचायतों का डिजिटाइजेशन, महिला स्वयं सहायता समूहों को बहुद्देशीय कार्यों में लगाना, मत्स्य पालन को नए आयाम देना, कृषि क्षेत्र में नवाचारी उपायों को अपनाना जैसे कई कार्यों के लिए इनकी सराहना की जा रही है.

21 अप्रैल को पीएम करेंगे सम्मानित

साथ ही जिले में हर व्यक्ति ने वो आम हो या खास, गुमला के विकास और विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उपायुक्त सुशांत गौरव के जमीनी प्रयासों, संवेदनशील सोच एवं प्रशासनिक काबिलियत की तारीफ की है. यह एक्सीलेंस अवार्ड आगामी 21 अप्रैल को नई दिल्ली विज्ञान भवन सभागार में माननीय प्रधानमंत्री के हाथों उपायुक्त श्री सुशांत गौरव ग्रहण करेंगे. साथ ही जानकारी हो कि यह पहला मौका होगा जब झारखंड के किसी जिले को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है.

बेहतर बनाने के लिए किए कई प्रयास

बता दें कि पिछले एक साल में उपायुक्त सुशांत गौरव ने कार्यकाल में कई प्रयास करते हुए गुमला जिले को बेहतरीन बनाने में भूमिका निभाई है और प्रयासों को जमीनी स्तर पर भी उतारा है. बीते दिनों जिले में हुए कतिपय कार्यों की वजह से इनकी पूरे जिले में सराहना होती है. साथ ही बता दें कि अवार्ड गुमला जिले को मिलने की सूचना पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है और जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी, मीडिया कर्मी सहित सभी लोगों के द्वारा एक दूसरे और विशेषकर उपायुक्त सुशांत गौरव को बधाई संदेश दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें