28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव से गूंजा गुमला

सावन माह की अंतिम सोमवारी को शिवालयों व मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

गुमला

. सावन माह की अंतिम सोमवारी को जिले के शिव भक्तों में उत्साह रहा. अहले सुबह से ही विभिन्न शिवालयों में भक्तों ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, दूब व नारियल अर्पित कर पूजा-अर्चना करते हुए मनोवांछित फल की कामना की. जिले के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी गयी और पूरा गुमला हर-हर महादेव से गूंजता रहा. डुमरी प्रखंड के बाबा टांगीनाथ धाम परिसर स्थित शिव मंदिर में 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा की. साथ ही मनोवांछित मनोकामनाएं मांगीं. इस दौरान पूरा धाम परिसर श्रद्धालुओं के जय बम भोलेनाथ, जय बाबा टांगीनाथ के भक्तिमय नारे से गुंजायमान हो उठा. देवाकीधाम में 30 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच पूजा-अर्चना की. रायडीह प्रखंड के वासुदेव कोना मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही. पालकोट प्रखंड के देवगांव मंडा धाम, बूढ़ा महादेव मंदिर, ऋषिमुख पर्वत शिखर आदि शिव मंदिर में सावन माह की अंतिम सोमवारी को शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया गया. कामडारा प्रखंड के बटेश्वर शिवधाम जरिया, प्राचीन शिव मंदिर पहाड़ गांव, प्राचीन शिव मंदिर बानपुर, महादेव मंडा स्थित शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की पूजा व जलाभिषेक करने वालों की भीड़ उमड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें