गुमला में किसानों को लैंपस से नहीं मिल रहा है धान बीज व खाद, खुदरा बाजारों में खरीद रहे महंगे दामों पर

खेती-बारी का मौसम शुरू हो गया है. बारिश भी शुरू है. परंतु अभी तक किसानों को लैंपस से धान बीज मिलना शुरू नहीं हुआ है. इससे किसान परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2022 1:56 PM

गुमला : खेती-बारी का मौसम शुरू हो गया है. बारिश भी शुरू है. परंतु अभी तक किसानों को लैंपस से धान बीज मिलना शुरू नहीं हुआ है. इससे किसान परेशान हैं. कई किसान मजबूरी में खुदरा बाजार से महंगे दामों में धान बीज व खाद खरीद रहे हैं. वहीं गुमला शहर के अलावा सभी प्रखंडों में खाद बीज की दुकान सज गयी है.

लैंपस से नहीं मिला धान बीज : लाजरूस

पालकोट प्रखंड के ढोलवीर गांव के किसान लाजरूस बिलुंग ने बताया कि बारिश की शुरुआत हो गयी है. खेती-बारी करने का मौसम हम किसानों के लिए शुरू हो गया है. लैंपस से धान का बीज खरीदने के लिए पंजीयन कराये. लेकिन आज तक धान का बीज नहीं मिला. एक सौ रुपये प्रति किलो से एक एकड़ भूमि के लिए बीज का पंजीयन कराया था. लैंपस से बीज नहीं मिलने से बाजार से बीज खरीदना पड़ा.

महंगाई के कारण परेशानी है : जोसेफ

कामडारा प्रखंड के कोटबो गांव के किसान जोसेफ तोपनो ने कहा कि अच्छी खेती बारी के लिए अच्छी बारिश होनी चाहिए. आषाढ़ का महीना चल रहा है. अभी भी बारिश कम हुई है. पानी के अभाव में खेतों में धान का बिचड़ा नहीं डाला पाये हैं. दूसरी ओर खाद बीज व पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत अधिक होने के कारण ट्रैक्टर से खेत की जुताई नहीं कर पा रहे हैं. महंगाई खेती-बारी में असर डाल रहा है.

Next Article

Exit mobile version