गुमला के घाघरा में युवती व सिसई में युवक ने की आत्महत्या

गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड अंतर्गत छठ मोहल्ला की एक युवती और सिसई थाना क्षेत्र के महुआडीपा सकरौली मोड़ निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.

By Panchayatnama | April 21, 2020 7:21 PM

दुर्जय पासवान

गुमला : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड अंतर्गत छठ मोहल्ला की एक युवती और सिसई थाना क्षेत्र के महुआडीपा सकरौली मोड़ निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. पुलिस ने दोनों मामले में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है.

Also Read: पांच दोस्तों ने मिलकर बनाया ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन, प्रशासन को सौंपा

घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित छठ मोहल्ला निवासी दिव्य प्रगति उर्फ रानी ने अपने घर में पर्दा के कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक की मां राखी मिश्र ने बताया कि उसकी बेटी अपने पति राजू मिश्र के साथ होली मनाने के लिए यहां (छठ मुहल्ला) आयी थी. इसी दौरान लॉकडाउन होने के कारण बेटी और दामाद दोनों यहीं फंसे रह गये. मेरी बेटी यहां आने के बाद काफी गुमशुम रहती थी. कई बार कारण पूछा, लेकिन कुछ नहीं बतायी. इधर, सोमवार की शाम में छत्त के कमरे में सोने चली गयी. इसके बाद मैं जब खाना खाने के लिए बुलाने गयी, तो उसने दरवाजा नहीं खोला. बाद में पड़ोस के लोगों ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि वह फंदे में झूल रही है. आनन-फानन में सीएचसी, घाघरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Coronavirus Lockdown: गुमला में आज से कुछ कामों में राहत, विकास के काम होंगे, ढाबा खुलेंगे

दूसरी घटना सिसई थाना क्षेत्र के महुआडीप सकरौली मोड़ की है. सकरौली मोड़ निवासी राजेश उरांव (23) ने सोमवार की देर रात अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर, मंगलवार को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची. सिसई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक की मां डहरी देवी ने बताया कि मृतक राजेश सोमवार की देर शाम घर लौटा. घर में किसी से कोई बात नहीं किया. खाना बनाकर जब उसके कमरे की ओर आये, तो देखा कि राजेश उरांव फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आनन-फानन में उसे उतार कर सिसई रेफरल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, मां डहरी देवी के पति की मृत्यु 23 वर्ष पूर्व हो चुका है. इसके बावजूद अभी तक उसका विधवा पेंशन नहीं बन पाया है. उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version