24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला की युवती को फेसबुक पर हुआ हजारीबाग के युवक से प्यार, ऐसा हुआ अंजाम

झारखंड के उग्रवाद प्रभावित गुमला जिला का है. फेसबुक फ्रेंड के चक्कर में एक युवती बुरी तरह फंस गयी. हालात ऐसे बने कि वह अपनी जान देने को तैयार हो गयी. हालांकि, उसे बचा लिया गया. युवती अभी ठीक है और उसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.

सोशल मीडिया एक-दूसरे से जुड़े रहने का साधन है. आपस में हाल-चाल लेने और देने का माध्यम है. फेसबुक पर आप अपनी तस्वीरें डालते हैं. अपने विचार लिखते हैं. आपके फेसबुक फ्रेंड उसे लाइक करते हैं. शेयर करते हैं. आप खुश होते हैं. फेसबुक पर फ्रेंडशिप के बाद प्यार के ढेरों किस्से हैं. बहुत से लोगों की दोस्ती प्यार में बदली और वे एक-दूसरे के हमसफर बन गये. कई बार ऐसा भी हुआ है कि फेसबुक पर हुए प्यार की वजह से अपनी जान तक देनी पड़ी.

अब तक थाना नहीं पहुंचा है मामला

ताजा मामला झारखंड के उग्रवाद प्रभावित गुमला जिला का है. फेसबुक फ्रेंड के चक्कर में एक युवती बुरी तरह फंस गयी. हालात ऐसे बने कि वह अपनी जान देने को तैयार हो गयी. हालांकि, उसे बचा लिया गया. युवती अभी ठीक है और उसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. मामला अभी तक अस्पताल व कॉलेज तक ही सीमित है. थाना तक मामला नहीं पहुंचा है.

मोबाइल हैक करके भेजे गंदे-गंदे मैसेज

बताया जा रहा है कि एक युवक ने फेसबुक के जरिये युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाया. फिर उसका मोबाइल हैक करके गलत मैसेज भेजे. गलत संबंध बनाने का दबाव बनाया. तंग आकर युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन, परिजनों व दोस्तों की सक्रियता से युवती को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बचायी गयी.

Also Read: गुमला में स्कूल जा रही 7वीं क्लास की छात्रा से दुष्कर्म, पुलिस ने 3 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार
अक्टूबर 2022 में फेसबुक पर युवती को हुआ प्यार

युवती गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड की है. वहीं, युवक हजारीबाग जिले का रहने वाला है. दोनों का नाम अभी हम आपको नहीं बता सकते, क्योंकि थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. जानकारी के अनुसार, बिशुनपुर प्रखंड की युवती कॉलेज में पढ़ती है. फेसबुक के माध्यम से युवती की हजारीबाग जिले के युवक से अक्टूबर 2022 में दोस्ती हुई. फेसबुक पर लगातार चैट करने लगे, फिर दोस्ती प्रेम में बदल गयी.

कॉलेज के WhatsApp ग्रुप में भेजा गंदा मैसेज

युवती ने बताया कि इस दौरान युवक ने उसका मोबाइल हैक कर लिया. उसको गंदे-गंदे मैसेज भेजने लगा. युवक इतना तेज हैकर है कि युवती के नंबर से उसके कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप में भी गंदा मैसेज भेज दिया. युवती को कॉलेज में शिक्षकों की फटकार खानी पड़ी. मामला यहीं नहीं थमा. युवक ने युवती को गलत इरादे से रांची बुलाया.

रांची से लौटकर गुमला में युवती ने खाया जहर

युवती ने रांची जाने से मना कर दिया, तो उसे बदनाम कर देने की धमकी देने लगा. आखिरकार युवती दबाव में आकर गुमला से रांची चली गयी. लेकिन, युवक को देखकर वह वहां से भाग गयी. रांची से युवती गुमला लौट आयी. गुमला लौटकर उसने जहर खा लिया. समय रहते परिजनों और दोस्तों को मालूम हो गया. उन्होंने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां अब वह खतरे से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें