12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 हजार में बेची गयी गुमला की युवती यूपी से हुई मुक्त, रांची से गायब पीड़िता मानव तस्करों के चंगुल में फंसी थी

Jharkhand news, Gumla news : मानव तस्करों द्वारा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कमालगंज में बेची गयी पालकोट प्रखंड की युवती को ठेकेदार के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है. कमालगंज की पुलिस ने युवती को बरामद कर उसके पिता को सौंप दिया है. पिता अपनी बेटी को लेकर कमालगंज से पालकोट के लिए रवाना हो चुके हैं. बुधवार की सुबह तक पिता अपनी बेटी को लेकर पालकोट पहुंचेंगे.

Jharkhand news, Gumla news : गुमला (दुर्जय पासवान) : मानव तस्करों द्वारा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कमालगंज में बेची गयी पालकोट प्रखंड की युवती को ठेकेदार के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है. कमालगंज की पुलिस ने युवती को बरामद कर उसके पिता को सौंप दिया है. पिता अपनी बेटी को लेकर कमालगंज से पालकोट के लिए रवाना हो चुके हैं. बुधवार की सुबह तक पिता अपनी बेटी को लेकर पालकोट पहुंचेंगे.

युवती को मानव तस्करों ने कमालगंज में एक व्यक्ति को बेच दिया था. खरीदार व्यक्ति ने युवती से शादी करने के लिए उसकी बोली 45 हजार रुपये लगाकर खरीदा था. लेकिन, जैसे ही इसकी जानकारी पालकोट प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता को हुई. उन्होंने पहल करते हुए उत्तर प्रदेश की पुलिस की मदद ली और युवती को मुक्त कराया गया.

Also Read: Jharkhand Corornavirus Live Update:
झारखंड में कोरोना का कहर जारी, जमशेदपुर में एक दिन में 4 लोगों की हुई मौत, राज्य में लग सकता है 15 दिनों का सख्त ‘लॉकडाउन’!

हालांकि, खरीदार व्यक्ति का कहना है कि उसने 45 हजार रुपये देकर युवती को खरीदा है. इसलिए जब तक मेरा पैसा नहीं मिलेगा. मैं युवती को नहीं छोड़ूंगा, लेकिन पुलिस के दबाव के बाद खरीदार व्यक्ति ने युवती को छोड़ दिया.

रांची से 25 जुलाई को गायब हुई थी युवती

बता दें कि पालकोट प्रखंड के एक गांव की युवती रांची के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. 25 जुलाई, 2019 को रहस्यमय ढंग से युवती गायब हो गयी थी. हॉस्टल इंचार्ज द्वारा इसकी जानकारी युवती के पिता को दी गयी थी. इसके बाद पिता ने रांची स्थित लालपुर थाना में जाकर अपनी बेटी के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. लालपुर थाना की पुलिस भी एक साल से युवती को खोज रही है. परिजन भी अपने स्तर से फोन वायरल कर एवं अन्य माध्यमों से युवती की खोज खबर कर रहे थे, लेकिन काफी प्रयास के बाद युवती कमालगंज में मिली.

प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका अहम रही

युवती जब कमालगंज में एक व्यक्ति के घर में फंस गयी और बिना 45 हजार रुपये लिए उक्त व्यक्ति युवती को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. तब सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा का पालकोट प्रखंड क्षेत्र में प्रतिनिधत्व कर रहे एवं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने पहल कर पहले तो खरीदार व्यक्ति से फोन पर बात किये. जब उक्त खरीदार बिना पैसा लिए युवती को छोड़ने को तैयार नहीं हुआ, तो संतोष ने पुलिस की मदद ली और युवती को मुक्त कराया. वहीं, युवती के पिता को भी उत्तर प्रदेश भेजने की व्यवस्था संतोष ने किया. जिसका परिणाम है कि युवती मुक्त होकर अपने पिता से मिली और अब वह सकुशल वापस पालकोट आ रही है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें