गुमला, जगरनाथ पासवान : गुमला जिले की 26 स्कूली छात्राएं इसरो (सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा) पहुंच गयी है. गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा है कि इसरो के सहयोग से जिले से गयी 26 छात्राओं ने सोमवार इसरो के कंट्रोल सेंटर, मिसाइल सहित कई अत्याधुनिक सुविधाओं का अवलोकन किया. इसरो के वैज्ञानिकों से भी सफलता पूर्वक मुलाकात की. गुमला से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के भ्रमण हेतु छात्राओं का यह दूसरा बैच था. जहां छात्राओं को कई प्रकार की जानकारी दी जा रही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्राओं को दी शुभकामनाएं
झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसरो गयी छात्राओं का फोटो ट्वीट कर कहा है कि अपने सपनों को उड़ान दे रही है झारखंड की बेटियां. उन्होंने गुमला की बेटियों को शुभकामना दिये हैं.
गुमला डीसी की नवाचारी पहल
यहां बता दें कि विज्ञान के क्षेत्र में रूचि रखने वाली गुमला के विभिन्न विद्यालयों की 26 छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा भेजा गया है. इसमें कई छात्राएं ग्रामीण परिवेश हैं और आदिवासी परिवार से हैं. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा विज्ञान के प्रति नवाचारी पहल के तहत पिछले दिनों सपनों की उड़ान नामक साइंस ओलंपियाड का आयोजन किया गया था. जिसमें 26 छात्राओं का चयन इसरो के शैक्षणिक भ्रमण के लिए किया गया है. इन छात्राओं के साथ अंचलाधिकारी गुमला हरीश कुमार, शिक्षा विभाग के बीपीओ दिलदार सिंह, डिस्ट्रिक फेलो रमेश कुमार, शिक्षिका शशि नीलम तिर्की, नीलम खाखा व रोहिणी कुमारी प्रसाद भी इसरो गयी है जो छात्राओं को मार्गदर्शन कर रहे हैं. छात्राएं व प्रशासनिक अधिकारियों को तमिलनाडु सरकार के स्टेट गेस्ट हाउस में रहने की व्यवस्था की गयी है.
रॉकेट लांचिंग पैड खुश हुई छात्राएं
सोमवार को रॉकेट लांचिंग पैड देखकर छात्राएं काफी खुश थी. वहीं 23 जुलाई को चेन्नई अवस्थित नेशनल म्यूजियम, रेल म्यूजियम, रेल फैक्ट्री, स्नेक पार्क, मरीना सी बीच आदि का भ्रमण छात्राएं करेंगे. इसके बाद 24 जुलाई को सभी लोग चेन्नई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण करने के बाद उसी दिन संध्या चेन्नई एयरपोर्ट से फ्लाइट से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से प्रशासन द्वारा इन्हें गुमला लाया जायेगा.