19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला जेल में शराब पार्टी करने के केस में जेलर सहित 4 सस्पेंड, गैंगस्टर सुजीत सिन्हा दुमका जेल में शिफ्ट

गुमला जेल में शराब पार्टी करने के मामले में जलर समेत 4 लोग सस्पेंड हो गये हैं. साथ ही गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को सेंट्रल जेल दुमका शिफ्ट कर दिया गया है़. अखबार में खबर छपने के बाद ये कार्रवाई हुई है

गुमला : गुमला मंडल कारा के प्रभारी जेलर कौलेश्वर राम पासवान, उच्च कक्षपाल मोहरा सांगा, दफा इंचार्ज उपेंद्र राय और कक्षपाल मुन्ना साह को निलंबित कर दिया गया है. उन पर विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया है़ इसके साथ ही दो भूतपूर्व सैनिक कक्षपाल मारकुश लकड़ा व वाल्टर केरकेट्टा का अनुबंध समाप्त करने का निर्णय लिया गया है़.

साथ ही गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को सेंट्रल जेल दुमका शिफ्ट कर दिया गया है़ जेल आइजी मनोज कुमार ने गुमला मंडल कारा के अधीक्षक पर विभागीय कार्रवाई की भी अनुशंसा गृह व कारा विभाग से की है़ यह कार्रवाई गुमला जेल में एक जनवरी को गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की शराब पार्टी की खबर अखबार में छपने के बाद जांच उपरांत की गयी है. उन्हें सोमवार को तीनों जांच रिपोर्ट मिली थी.

एक जनवरी को फोटो हुआ था वायरल :

बता दें कि एक जनवरी को गुमला जेल में सुजीत सिन्हा की शराब पार्टी का फोटो वायरल हुआ था़ इसमें सुजीत सिन्हा और कुछ अन्य कैदी जेल के एक कमरे में शराब और सिगरेट का सेवन कर रहे थे़ जेल के सेल में डिजायनर दरी बिछी थी और नीचे में नोटों की गड्डी भी रखी हुई थी़ सुजीत सिन्हा की हाथ में सिगरेट ली हुई तस्वीर वायरल हुई थी.

जेल आइजी ने करायी तीन स्तर पर जांच :

अखबार में खबर छपने के बाद जेल आइजी मनोज कुमार ने इस संबंध में तीन स्तर पर जांच करा कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी़ गुमला जेल के अधीक्षक सुनील कुमार, सहायक जेल आइजी सह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक हामिद अख्तर तथा गुमला डीसी-एसपी की जांच रिपोर्ट उन्हें सोमवार को मिली थी़ उसी रिपोर्ट पर उन्होंने कार्रवाई की़ गैंगस्टर सुजीत सिन्हा पर रांची, हजारीबाग और पलामू जिले में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह धनबाद जेल में बंद था़ उसे चार नवंबर 2021 को धनबाद जेल से गुमला जेल शिफ्ट किया गया था़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें