गुमला के मजदूर नेता पर ट्रक चोरी कर बेचने का लगा आरोप, पुलिस के पास मामला दर्ज

मेरे द्वारा सच्चाई को लेकर आवाज उठाने के कारण झूठा आरोप लगाया जाता है. मेरे द्वारा गुमला जिले के भिन्न-भिन्न विभागों में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2023 1:08 PM

बाइपास सड़क के ठेकेदार संजय अग्रवाल ने मजदूर संघ सीएफटीयूआइ के प्रदेश सचिव जुम्मन खान पर ट्रक चोरी कर बेचने का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में जुम्मन खाने ने कहा है कि यह उसकी छवि खराब करने की कोशिश है. गुमला बाइपास सड़क निर्माण कार्य में गुमला जिले के दर्जनों मजदूर ने काम किया है.

मेरे द्वारा सच्चाई को लेकर आवाज उठाने के कारण झूठा आरोप लगाया जाता है. मेरे द्वारा गुमला जिले के भिन्न-भिन्न विभागों में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई. ऑनलाइन केस के बाद गुमला थाना के एसआइ फोन कर मुझसे अभद्र व्यवहार किया है. ऐसे में गरीब किसान मजदूर वर्ग किसके पास न्याय के लिए जायेंगे.

जिला व पुलिस प्रशासन को मेरे द्वारा लगातार वर्ष 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 को लिखित आवेदन देकर अपनी बकाया मजदूरी भुगतान कराने के लिए गुहार लगायी है. बाहरी ठेकेदार संजय अग्रवाल रायपुर द्वारा गुमला के दर्जनों लोगों की बकाया मजदूरी भुगतान नहीं किया है. अगर जिला प्रशासन व राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल गुमला के पदाधिकारी जरा सा ध्यान देते, तो आज पूरे जिले के दर्जनों मजदूर वर्ग का बकाया मजदूरी भुगतान हो जाता. मैं जिला प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि गाड़ी चोरी व मजदूरी भुगतान नहीं होने के मामले की जांच कराये.

Next Article

Exit mobile version