Loading election data...

Jharkhand News Today: गुमला के मजदूर बिरसु की गोवा में मौत, शव लाने की मांग

गुमला के मजदूर नेता जुम्मन खान ने बताया कि रविवार की रात को बिरसु अपने दोस्त के साथ एक रूम पर खाना खाने के बाद सो गया. सोमवार की सुबह को जब उसका दोस्त बिरसु को उठाने गया, तो वह बिस्तर पर मृत पड़ा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 10:10 PM

गुमला, जगरनाथ पासवान. गुमला के एक मजदूर की गोवा में मौत हो गयी है. उसके परिजनों ने गोवा से उसका शव लाने की गुहार प्रशासन से लगायी है. बताया जा रहा है कि वह ढिढौला जतरा गांव का रहने वाला था. गुमला प्रखंड के ढिढौली जतरा गांव के 25 वर्षीय बिरसु खड़िया की सोमवार को गोवा में मजदूरी करने के दौरान मौत हो गयी.

सुबह बिस्तर पर मृत मिला बिरसु

परिजनों ने गरीबी का हवाला देते हुए मजदूर बेटे के शव को गोवा से लाने की मांग प्रशासन से की है. गुमला के मजदूर नेता जुम्मन खान ने बताया कि रविवार की रात को बिरसु अपने दोस्त के साथ एक रूम पर खाना खाने के बाद सो गया. सोमवार की सुबह को जब उसका दोस्त बिरसु को उठाने गया, तो वह बिस्तर पर मृत पड़ा था.

डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित किया

हालांकि बिरसु के साथियों को लगा कि वह बेहोश हो गया है. इसलिए साथी मजदूर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में बिरसु की जांच करने के बाद चिकित्सकों ने उसे सुबह 9 बजे मृत घोषित कर दिया. मृतक बिरसु की पत्नी फुलकिरो खड़िया व भाई कार्तिक खड़िया ने बताया कि मृतक के शव को गोवा से लाने की गुहार सरकार व प्रशासन से लगायी है.

Also Read: Jharkhand: रजिस्टर्ड प्रवासी श्रमिक की मौत पर आश्रितों को मिलेगा दो लाख का अनुदान

मौत के कारणों का पता लगाने की प्रशासन से मांग

परिजनों ने यह भी पता लगाने की मांग प्रशासन से की है कि बिरसु की मौत कैसे हुई. बिरसु के छोटे भाई कार्तिक खड़िया ने बताया कि मृतक बिरसु के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों की उम्र लगभग तीन साल और छह माह है. उन्होंने बताया कि हमारा परिवार गरीब है. गांव में कोई रोजगार भी नहीं है. इस कारण वह गोवा कमाने गया था, ताकि घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो सके. परिवार की जीविका चल सके.

भाई बोला- बच्चों की परवरिश अब कैसे होगी

मेरा भाई घर की माली हालत ठीक करने के लिए नौकरी करने गोवा गया था. अब वही इस दुनिया में नहीं रहा. हमारे परिवार का क्या होगा. उसके बच्चों का क्या होगा. अब उसके मासूम बच्चों की परवरिश कौन करेगा. प्रशासन को हमारी मदद करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version