हैदराबाद में हादसे में गुमला के मजदूर की मौत
शव गांव पहुंचते पसरा मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
शव गांव पहुंचते पसरा मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
गुमला.
गुमला प्रखंड स्थित टोटो संवरिया गांव के मजदूर शंकर उरांव की हैदराबाद में एक हादसे में मौत हो गयी. वह गरीबी व गुमला में रोजगार नहीं मिलने से मजदूरी करने गया था. हैदराबाद के धोतीगोड़म गांव में हैजलोज कंपनी में बगवानी का काम करता था, जहां गुरुवार की सुबह 10 बजे हादसा हुआ और उसकी मौत हो गयी. मजदूर का शव शनिवार की रात गांव लाया गया. शव आते गांव में मातम छा गया व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक आठ माह पूर्व काम करने हैदराबाद गया था. परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी मजदूर संघ सीएफटीयूआइ के प्रदेश सचिव जुम्मन खान को दी. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर मजदूर संघ के प्रदेश सचिव जुम्मन खान अपने सहयोगियों के साथ संवरिया गांव पहुंच परिजनों से मिल कर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है. साथ ही जिला प्रशासन व श्रम विभाग से प्रवासी श्रमिक को मिलने वाली सरकारी लाभ देने की मांग की है. मृत मजदूर का चार छोटे-छोटे बच्चे हैं और कमाने वाला एकमात्र सहारा मृतक मजदूर शंकर उरांव ही था. कंपनी द्वारा शव भेजने के अलावा और कोई सहयोग नहीं मिला है, जो गलत है. मजदूर संघ ने इस मामले पर कंपनी के मालिक पर कार्रवाई कराने की मांग गुमला उपायुक्त व श्रम अधीक्षक गुमला से की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है