गुमला : गुमला जिले के पंडरिया कुलाबिरा के मजदूर राजू साहू की बेंगलुरु के केतागोड़ा नेशनल एयरपोर्ट के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मजदूर राजू साहू अमेजन कंपनी में समान लाने ले जाने का काम पिछले तीन साल से कर रहा था. घटना की जानकारी बेंगलुरु में मौजूद मृतक के साथी पंकज साहू व प्रवीण साहू ने फोन कर परिजनों को दी.
इसके बाद मजदूर के परिजन मजदूर संघ सीएफटीयूआइ गुमला कार्यालय आजाद बस्ती पहुंचे. परिजनों ने मजदूर राजू साहू के शव को बेंगलुरु से अपने गांव पंडरिया कुलाबिरा मंगवाने की लिखित आवेदन सौंपा.
प्रदेश सचिव सुनीता कुमारी ने पूरे घटनाक्रम को सुनने के बाद इसकी जानकारी जिला प्रशासन व श्रम अधीक्षक गुमला सहित उपायुक्त गुमला को व्हाटसएप के माध्यम से जानकारी दी. साथ ही शव मंगवाने की मांग की है. इधर, पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.
एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया में हंस मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा शिविर लगा कर छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की जांच की गयी. इस दौरान आवश्यकतानुसार दवाइयां दी गयी. मोबाइल मेडिकल यूनिट में छह सदस्य थे, जिन्होंने छात्रों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी. डॉक्टर नंदलाल प्रसाद के अतिरिक्त लैब तकनीशियन मोहम्मद सफी, फार्मासिस्ट चंदन कुमार, एएनएम सेटेंग तोपनो व अणिमा रेखा ने जांच की. हंस मोबाइल मेडिकल वाहन के चालक अतुल साहू ने शिविर में सहयोग किया. कुल 94 छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की जांच की गयी.