गुमला में शुरू हुई नगरपालिका चुनाव की तैयारी, EVM से होगा मतदान

गुमला में नगरपालिका आम निर्वाचन 2022-23 की तैयारियां चल रही है. जिला प्रशासन जहां शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुटा हुआ है

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2022 1:40 PM

गुमला में नगरपालिका आम निर्वाचन 2022-23 की तैयारियां चल रही है. जिला प्रशासन जहां शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. वहीं उम्मीदवारी की आस लगाये उम्मीदवार चुनाव जीतने की तैयारी में जुटा हुआ है. बतातें चले कि गुमला नगर परिषद (नप) अंतर्गत कुल 22 वार्ड है. सभी 22 वार्डों के लिए एक-एक वार्ड पार्षद एवं एक अध्यक्ष का चुनाव होगा.

इस चुनाव में वोटर ईवीएम मशीन से मतदान करेंगे. प्रत्येक मतदान केंद्र में दो-दो ईवीएम मशीन स्थापित किया जायेगा. एक ईवीएम मशीन में वार्ड पार्षद एवं एक ईवीएम मशीन में अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा. वहीं इस चुनाव में नप अंतर्गत कुल 36379 वोटर हैं. हालांकि वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार गुमला शहरी क्षेत्र की कुल जनसंख्या 51264 है.

जिसमें 36379 वोटर हैं. जिसमें पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटरों की संख्या अधिक है. कुल 18454 महिला वोटर एवं 17825 पुरुष वोटर हैं. चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है. जिसमें 30 अधिकारी एवं 85 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र बनाने के लिए स्थल का भी चयन कर लिया गया है. कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला के विज्ञान भवन का प्रथम तल को वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र बनाया जायेगा.

वार्ड दो के एक तथा वार्ड 11 के दोनों बूथ दूसरे भवन में होंगे शिफ्ट:44 बूथों में से तीन बूथों को दूसरे भवन में शिफ्ट किया गया है, जबकि 41 बूथ पूर्व की भांति ही यथावत रहेंगे. वार्ड नंबर दो का बूथ नंबर एक एवं वार्ड नंबर 11 का बूथ नंबर एक व दो को दूसरे भवन में शिफ्ट किया गया है. वार्ड नंबर दो का बूथ नंबर एक पूर्व में डीएवी स्कूल में था. उक्त बूथ को दुंदुरिया में ही वेस्कॉट पब्लिक स्कूल में बनाया जा रहा है. वहीं वार्ड नंबर 11 का बूथ नंबर एक व दो पूर्व में गोल्डेन फ्यूचर स्कूल में था. जिसे लोहरदगा रोड स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में बनाया जा रहा है. इन बूथों को दूसरे भवन में शिफ्ट करने के लिए अनुमोदन के लिए चुनाव आयोग से पत्राचार किया गया है.

44 में से 21 बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में

मतदान के लिए प्रत्येक वार्ड में दो-दो बूथ बनाया जा रहा है. 22 वार्डों के लिए कुल 44 बूथ बनाया जायेगा. जिसमें 23 बूथ संवेदनशील एवं 21 बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. वार्ड नंबर तीन का बूथ नंबर दो, वार्ड नंबर चार को बूथ नंबर एक व दो, वार्ड नंबर पांच का बूथ नंबर एक व दो, वार्ड नंबर सात का बूथ नंबर एक, वार्ड नंबर आठ का बूथ नंबर एक व दो, वार्ड नंबर नौ का बूथ नंबर एक व दो, वार्ड नंबर 10 का बूथ नंबर एक व दो, वार्ड नंबर 12 का बूथ नंबर एक व दो, वार्ड नंबर 13 का बूथ नंबर एक व दो, वार्ड नंबर 14 का बूथ नंबर एक, वार्ड नंबर 16 का बूथ नंबर एक व दो तथा वार्ड नंबर 20 का बूथ नंबर एक व दो अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version