Gumla News : जमीन की रजिस्ट्री में ले लिए 6 लाख रूपये, लेकिन पांच साल गुजर जाने के बाद भी नहीं हुई रजिस्ट्री

पांच साल गुजर गये. परंतु अभी तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई. जबकि जमीन के एवज में छह लाख 25 हजार रुपये भी ले लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2021 1:23 PM
an image

पांच साल गुजर गये. परंतु अभी तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई. जबकि जमीन के एवज में छह लाख 25 हजार रुपये भी ले लिया गया. इसकी शिकायत पालकोट प्रखंड के बघिमा टुकूटोली निवासी जगदीश प्रसाद ने गुमला एसपी को लिखित ज्ञापन सौंप कर किया है. श्री प्रसाद ने कहा है कि जमीन रजिस्ट्री के नाम पर करौंदी गांव की हेमलता देवी ने छह लाख 25 हजार रुपये ले ली.

परंतु अभी तक मेरे नाम से जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई है. जबकि पांच साल से मैं अंचल कार्यालय व पैसे लेने वालों के पास चक्कर लगा रहा हूं. परंतु न तो मेरा पैसा वापस मिल रहा है और न ही जमीन की रजिस्ट्री हो रही है. श्री प्रसाद ने ज्ञापन में कहा है कि वह शिक्षा विभाग गुमला में संकुल साधन सेवी के रूप में काम करता है. स्कूल निरीक्षण के क्रम में उसकी जान पहचान शिक्षक अब्दुल अंसारी से हुई.

नौकरी करने के कारण भाड़े का मकान में रहता था. एक दिन शिक्षक ने मुझसे कहा कि फसिया करौंदी में घर बनाने के लिये जमीन उपलब्ध है. अगर जमीन की जरूरत हो तो, दिला सकता हूं. श्री प्रसाद ने कहा है कि मुझको घर बनाना जरूरी था. इसलिए मैंने हामी भर दी. इसके बाद मुझे अब्दुल अंसारी द्वारा करौंदी गांव स्थित हेमलता देवी के घर ले जाया गया.

उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था. जहां 25 हजार रुपये डिसमिल के हिसाब से 25 डिसमिल जमीन बेचने की बात हेमलता देवी ने की. जिसके कुछ दिन बाद जगदीश प्रसाद ने हेमलता देवी को जमीन का छह लाख 25 हजार रुपये दिया. खाता संख्या 112, प्लॉट संख्या 1223 में से 25 डिसमिल जमीन हेमावती देवी के नाम से है. जिसकी बिक्री के लिए अब्दुल अंसारी व मो मेराज ने आवेदन व रजिस्ट्री डीड का फोटो कॉपी लिया. इसके बाद कहा गया कि कुछ दिनों में दाखिल खारिज हो जायेगा. परंतु पांच साल हो गया.

अभी तक न तो अंचल कार्यालय द्वारा जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की गयी और न ही उसका बकाया पैसा मांगने पर वापस मिला. श्री प्रसाद ने कहा है कि वह कई बार अंचल कार्यालय जा चुका है. परंतु जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. उन्होंने प्रशासन से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

शिकायतकर्ता द्वारा अगर मेरे कार्यालय में आवेदन दिया गया है जो इसकी मैं जांच करा लेता हूं. जांच में अगर शिकायत सही पायी जाती है, तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.

केके मुंडू, सीओ, गुमला

Exit mobile version