गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली निवासी आंदोलनकारी लोकनाथ उरांव सम्मान पेंशन के लिए पांच सालों से भटक रहा है. बताते चले कि सरकार के आदेश के बावजूद झारखंड आंदोलनकारी लोकनाथ उरांव को सम्मान पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जबकि सरकार के द्वारा झारखंड आंदोलनकारियों के मामलों का निष्पादन हेतु त्वरित गति से कार्य करने के का निर्देश दिया गया है.
सरकार के अवर सचिव धनेश कुमार ने इस संदर्भ में उपायुक्त गुमला को पत्र प्रेषित किया है. झारखंड सरकार गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आलोक में झारखंड आंदोलनकारी लोकनाथ उरांव को सम्मान पेंशन राशि का भुगतान किया जाना है. लेकिन उपायुक्त, गुमला के द्वारा लोकनाथ उरांव को सम्मान पेंशन राशि के भुगतान के संबंध में अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है.
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोरचा के प्रवक्ता पुष्कर महतो ने कहा गुमला के उपायुक्त सरकार के द्वारा दिये गए निर्देश का पालन करते हुए लोकनाथ उरांव झारखंड आंदोलनकारी को सम्मान पेंशन राशि के भुगतान करने के संदर्भ में कार्रवाई करें. कोविड 19 के कार्यकाल में प्रत्येक तबके के लोग परेशान हैं. विशेषकर झारखंड आंदोलनकारी अकाल ही काल के गाल में आये दिन समा रहे हैं. झारखंड आंदोलनकारियों को दौड़ाना या परेशान करना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए खतरा है.
Posted By : Sameer Oraon