प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए लाभुक खुद ही बना रहे हैं ईंट, कम लागत पर बन रहे हैं अच्छे मकान

इसका श्रेय रायडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह को जाता है. इनके द्वारा महंगी मिट्टी की ईंट को देखते हुए पीएम आवास योजना के लाभुकों को जागरूक करते हुए खुद से ईंट बनाने के लिए प्रेरित किया गया था. पीएम आवास के लाभुक सुदर्शन सिंह, निरामुनी देवी, द्वारिका सिंह, ललिता देवी, लीलावती देवी ने बताया कि इस ईंट से आवास बनाने से हमें काफी फायदा हो रहा है. ईंट का निर्माण सीमेंट,

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2021 12:44 PM

रायडीह : रायडीह प्रखंड के लोग खुद के बनाये ईंटों से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास बना रहे हैं. इससे पीएम आवास योजना के लाभुक फायदे में हैं और खुश हैं. इस फायदे व खुशी का कारण लोगों का पीएम आवास योजना स्वीकृत हुआ है और प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश लोग खुद से सीमेंट की ईंट बना कर अपने आवास का निर्माण कर रहे हैं. जिससे कम लागत पर ईंट भी बन जा रही व अच्छा मकान भी बन जा रहा है.

इसका श्रेय रायडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह को जाता है. इनके द्वारा महंगी मिट्टी की ईंट को देखते हुए पीएम आवास योजना के लाभुकों को जागरूक करते हुए खुद से ईंट बनाने के लिए प्रेरित किया गया था. पीएम आवास के लाभुक सुदर्शन सिंह, निरामुनी देवी, द्वारिका सिंह, ललिता देवी, लीलावती देवी ने बताया कि इस ईंट से आवास बनाने से हमें काफी फायदा हो रहा है. ईंट का निर्माण सीमेंट,

पत्थर के डस्ट, बालू व जिरा चिप्स से हो रहा है. साथ ही यह मिट्टी की चार ईंट के बराबर एक ईंट है. महंगाई के इस दौर में पीएम आवास के लिए आठ हजार ईंट लग जाते हैं और ईंटा भट्टा में मिट्टी के 1000 ईंट की कीमत 7500 से 8000 हजार रुपये तक है. पूरा आवास मिट्टी के ईंट से निर्माण करने में 60000 से 70000 हजार रुपये ईंट में ही खर्च हो जाते हैं. पर खुद से बनायी ईंटों में मात्र 20000 हजार रुपये की लागत आ रही है.

Next Article

Exit mobile version