लगातार हो रही बारिश से डुमरी के किसानों को भारी परेशानी, सब्जियां हुई बर्बाद
टांगरडीह गांव निवासी कृषक मीना देवी ने बताया कि दो दिनों की बारिश में तैयार सब्जी फसल पानी में डूब गया है. ये बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. जिससे किसानों की पूंजी व आमदनी दोनों डूब गयी है. मैंने दो एकड़ खेत में कद्दू, करेला, भिंडी, टमाटर, बोदी, झींगी, गोंगरा आदि सब्जी लगायी थी. सभी सब्जी बेचने के लिए तैयार हो गया था.
गुमला : दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश से महिला कृषक मीना देवी के सब्जी खेतों में पानी भर गया है. जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है.
टांगरडीह गांव निवासी कृषक मीना देवी ने बताया कि दो दिनों की बारिश में तैयार सब्जी फसल पानी में डूब गया है. ये बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. जिससे किसानों की पूंजी व आमदनी दोनों डूब गयी है. मैंने दो एकड़ खेत में कद्दू, करेला, भिंडी, टमाटर, बोदी, झींगी, गोंगरा आदि सब्जी लगायी थी. सभी सब्जी बेचने के लिए तैयार हो गया था.
अधिक पानी में डूबने के कारण कद्दू, बोदी, झींगी, टमाटर, भिंडी, करेला, गोंगरा, में काला दाग व सड़ने लगा है. सभी सब्जी धूप पड़ने के बाद सड़ और गल कर गिरने लगेगा. जिससे लगभग 50 रुपये का नुकसान हुआ है. लॉकडाउन में बाजार भी नहीं है.