21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : प्रेमी युगल के बीच परिवार के लोग बने थे दीवार, ग्रामीणों ने पहल कर करायी शादी

प्रेमी युगल की शादी में परिवार के कुछ लोग दीवार बने हुए थे. इससे तंग आकर प्रेमी युगल आत्महत्या करना चाह रहे थे. परंतु इसकी जानकारी गांव वालों को हो गयी.

गुमला : प्रेमी युगल की शादी में परिवार के कुछ लोग दीवार बने हुए थे. इससे तंग आकर प्रेमी युगल आत्महत्या करना चाह रहे थे. परंतु इसकी जानकारी गांव वालों को हो गयी. ग्रामीणों ने बैठक की. परिवार के लोगों को समझाया. इसके बाद गांव में प्रेमी युगल की शादी करा दी गयी. यह मामला सिसई प्रखंड के कुदरा बगीचाटोली का है.

गांव के दुखू उरांव के 21 वर्षीय पुत्र रविंद्र उरांव व कुदरा टोंगरीटोली के बिरसु उरांव की 19 वर्षीय पुत्री मालती कुमारी के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की शादी नहीं होने के कारण बहुत परेशान व चिंतित थे. दोनों का प्रेम गांव में चर्चा का विषय था. दोनों ने विवाह को लेकर कई बार अपने अपने परिजनों के पास बात रखी थी. परंतु लड़की के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. शादी नहीं होने पर दोनों प्रेमी युगल जान देने की बातें अपने दोस्तों के पास अक्सर करते आ रहे थे.

जब इसकी जानकारी ग्रामीण व विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव को हुई तो उन्होंने शुक्रवार की सुबह मालती के पिता से मिल कर बच्चों की खुशी को देखते हुए दोनों की शादी करने के लिए मनाया. जिसके बाद दोनों पक्षों की सहमति के बाद कुदरा बगीचाटोली में सामाजिक रीति-रिवाज से पहान किनु उरांव व एतवा उरांव ने विवाह संपन्न कराया.

शादी के उपरांत प्रकाश उरांव ने अपने स्तर से करीब चार सौ लोगों के लिए गांव में खाने पीने की व्यवस्था करायी. जिसका ग्रामीणों ने जम कर लुत्फ उठाया. मौके पर जयराम उरांव, महेश साहू, गंदुर उरांव, ललित उरांव, संजय साहू, छेदना उरांव, पार्वती उरांव, करुणा उरांव, सुकरो उरांव, तेतरी देवी, धनिया उरांव, सुमंति देवी, महावीर महली, करमा उरांव सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें