पीएलएफआइ के पूर्व सदस्य लुटेरे बने, दो गिरफ्तार, इमिल कुजूर के घर लूटपाट करने की बना रहे थे योजना

जबकि दो अपराधी टेंगरिया कोंसलता निवासी पारस सिंह व मारवाड़ी सिंह भागने में सफल रहे. ये चारों अपराधी तेतरा जंगल में बैठ कर भेड़ीसोकरा निवासी इमिल कुजूर के घर लूटपाट करने की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस पहुंच गयी, जिसमें दो अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. पारस सिंह पहले से पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य रहा है. परंतु पीएलएफआइ छोड़ अब वह अपने कुछ साथियों से मिल कर लूटपाट कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2021 2:28 PM

बसिया : पीएलएफआइ के पूर्व सदस्य अब लुटेरे बन गये हैं. वे गांव-घर में लोगों को निशाना बना रहे हैं. इसका खुलासा, दो अपराधियों की गिरफ्तारी से हुई. पुलिस ने तेतरा जंगल में लूटपाट की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पालकोट थाना के टेंगरिया निवासी बासिल इंदवार (23) व नेहरू नायक (19) है. इन दोनों के पास से पिस्तौल व गोली बरामद हुई है.

जबकि दो अपराधी टेंगरिया कोंसलता निवासी पारस सिंह व मारवाड़ी सिंह भागने में सफल रहे. ये चारों अपराधी तेतरा जंगल में बैठ कर भेड़ीसोकरा निवासी इमिल कुजूर के घर लूटपाट करने की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस पहुंच गयी, जिसमें दो अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. पारस सिंह पहले से पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य रहा है. परंतु पीएलएफआइ छोड़ अब वह अपने कुछ साथियों से मिल कर लूटपाट कर रहा है.

बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गुमला को गुप्त सूचना मिली थी कि तेतरा जंगल के आसपास अपराधी बासिल इंदवार व उसके तीन सहयोगियों को हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते देखा गया है. एसपी ने बसिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए रात आठ बजे पुलिस तेतरा जंगल पहुंची.

जंगल में चार लोग एक जगह बैठ कर बात कर रहे थे. पुलिस जब नजदीक पहुंची तो चारों अपराधी भागने लगे. जिसमें दो अपराधियों को शास्त्र बल के जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया, जबकि दो अपराधी अंधेरा एवं जंगल का फायदा उठा कर भाग गये. गिरफ्तार बासिल इंदवार के पास से 7.65 एमएम का एक लोहे का पिस्टल व दो जिंदा गोली बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पारस सिंह पीएलएफआइ के लिए काम करता है. गिरफ्तारी के लिए गठित एसआइटी टीम में बसिया थाना प्रभारी अनिल लिंडा, पुअनि मिनिकेतन कुमार, पुअनि रवि कुमार, पुअनि रविशंकर कुमार, पुअनि प्रदीप कुमार रजक, सअनि परवेज अंसारी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version