पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव विपक्षी दलों पर साधा निशाना बोले : कोरोना काल में कांग्रेस व जेएमएम के नेता डर से छिप गये

जिलाध्यक्ष ने कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में संक्रमण से जिले में हुई मौत पर प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कोरोना काल में जिले में भाजपा द्वारा जनहित में ब्लड डोनेशन, गरीबों को उपलब्ध कराया गया आहार, मास्क वितरण, अस्पतालों में मरीजों को फल-ब्रेड जैसे कार्यों पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2021 12:09 PM

गुमला : भाजपा जिला कमेटी गुमला द्वारा कोविड-19 के भीषण संक्रमण महामारी काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकट काल का मुकाबला करता राष्ट्र विषय में सेमिनार का आयोजन प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू के कांफ्रेंस हॉल में शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी ने की. सेमिनार में मुख्य अतिथि पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव, रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने शिरकत की.

जिलाध्यक्ष ने कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में संक्रमण से जिले में हुई मौत पर प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कोरोना काल में जिले में भाजपा द्वारा जनहित में ब्लड डोनेशन, गरीबों को उपलब्ध कराया गया आहार, मास्क वितरण, अस्पतालों में मरीजों को फल-ब्रेड जैसे कार्यों पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि 24 मार्च 2020 को ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की. फिर उसे बढ़ाया गया. जिससे देश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में मदद मिली. इस अवसर पर युद्ध स्तर पर पीपीई कीट, मास्क व वेंटिलेटर का निर्माण शुरू किया. किंतु इस संक्रमण महामारी में कांग्रेस, जेएमएम सहित विपक्षियों के एक भी नेता कार्यकर्ता नहीं दिखे.

सभी गायब थे. रांची के मेयर आशा लकड़ा ने हेमंत सरकार एवं खाद्य मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को कोविड-19 पर उनकी नीतियों की बखिया उधेड़ते हुए उनकी एक-एक नाकामियों पर विस्तार से चर्चा की. पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने सेमिनार में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों को कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर के वक्त प्रधानमंत्री द्वारा किये गये कार्यों का एक-एक बुकलेट देकर जिले के सभी मंडलों में सेमिनार का आयोजन करने का निर्देश दिया.

सेमिनार में सभी कार्यकर्ताओं एवं समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया. पूर्व जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने भी संबोधित कर प्रधानमंत्री व जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये कार्य पर प्रकाश डाल कर बधाई दी.

मंच का संचालन जिला महामंत्री मिशिर कुजूर व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष यशवंत सिंह ने किया. मौके पर भिखारी भगत, सत्ता पटेल, सुजीत नंदा, यशवंत सिंह, लालमोहन साहू, प्रदीप प्रसाद, गायत्री देवी, अरमनी उरांव, शैल मिश्रा, ललिता गुप्ता, कंचन लाल, प्रतिमा देवी, गौरी किंडो, संजय साहू, किरण माला बाड़ा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविंद्र सिन्हा, खुशमन नायक, दिनेश्वर साहू, विजय कुमार सिंह, मनोज वर्मा, गोपाल प्रसाद केशरी, सुमित महली, लक्ष्मी यादव, अमन यादव, रामचरित्र सिंह,

पायल तिवारी, सुधीर प्रसाद सोनी, संदीप प्रसाद, अरविंद सिंह, शकुंतला उरांव, सोनमणि देवी, रीता देवी, मनोज साव केशरी, केदार साहू, प्रेम केशरी, गौतम नायक, राधेश्याम गुप्ता, करम दयाल महतो, मोख्तार आलम, अमित किशोर पांडेय, मनोहर बड़ाइक, हरिनारायण महतो, बड़ाइक नवीन चन्द्रपाल सिंह, प्रेम कुमार सिंह, जितेंद्र चौबे, सुब्बा एबलुम तिग्गा, अभिषेक उरांव, योगेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version