बीडीओ गांव में घूम समझा रहे ग्रामीणों को, सुबह से शाम तक करते हैं क्षेत्र में भ्रमण
उन्होंने कहा टीकाकरण के बाद बुखार आना आम बात है. बुखार से नहीं घबराये. इस तरह से दो-तीन दिन थोड़ा सा आपको परेशानी उठानी होगी. उसके बाद आपका जीवन सुरक्षित होगा. टीकाकरण के बाद कोरोना वायरस प्रहार कर सकता है.
Jharkhand News, Gumla News चैनपुर : प्रखंड के दुर्गम क्षेत्र में बीडीओ शिशिर कुमार सिंह और थाना प्रभारी चैनपुर अमित चौधरी द्वारा क्षेत्र का भ्रमण करके विभिन्न गांव में लोगों को करोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किये. सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक बीडीओ क्षेत्र का भ्रमण करते रहे. अति दुर्गम पंचायत जानावल, बामदा, बारडीह, बरवे नगर के गांव में पहुंच कर ग्रामीणों से बात की. उन्होंने इस कोरोना वैक्सीन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.
उन्होंने कहा टीकाकरण के बाद बुखार आना आम बात है. बुखार से नहीं घबराये. इस तरह से दो-तीन दिन थोड़ा सा आपको परेशानी उठानी होगी. उसके बाद आपका जीवन सुरक्षित होगा. टीकाकरण के बाद कोरोना वायरस प्रहार कर सकता है.
लेकिन वैक्सीन जैसा कवच को भेद नहीं सकेगा. कहीं-कहीं काफी मशक्कत करनी पड़ी. भेलवाताला में लगभग दो घंटे मेहनत करने के बाद 20 व्यक्तियों ने टीका लिया. बीडीओ ने बताया कि सोमवार को 200 व्यक्तियों को पहली खुराक एवं दूसरी खुराक दी गयी. दिनांक 11 मई को भी चैनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में टीकाकरण एवं कोरोना जांच की जाएगी.
Posted By : Sameer Oraon