गुमला के टोटो में नहीं हुई ग्रामसभा, उग्र हुए लोग, जनसेवक को हटाने की मांग

ग्रामीणों ने कहा है कि जनसेवक को नहीं हटाये जाने पर आंदोलन किया जायेगा. यहां बता दें कि पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 28 जून को टोटो में ग्रामसभा होनी थी. इसके लिए टोटो पंचायत के सभी गांवों में प्रचार प्रसार किया गया था. ताकि गांव के गरीब परिवार के लोग ग्रामसभा में आकर अपनी समस्या रख सके. ग्रामसभा के माध्यम से गरीबों लाभुकों का चयन करना था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2021 12:48 PM

गुमला : गुमला प्रखंड के टोटो पंचायत में सोमवार को ग्रामसभा नहीं हुई. जिससे ग्रामीण उग्र हो गये. आधा घंटे तक हंगामा किया. इसके बाद सभी लोग बैरंग घर लौट गये. ग्रामसभा में प्रखंड के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे थे. न ही जनसेवक उपस्थित हुए. जिस कारण ग्रामसभा स्थगित करनी पड़ी. ग्रामसभा से अनुपस्थित रहने के कारण जनसेवक फुलझड़ी भगत को ग्रामीणों ने टोटो पंचायत से हटाने की मांग की है.

ग्रामीणों ने कहा है कि जनसेवक को नहीं हटाये जाने पर आंदोलन किया जायेगा. यहां बता दें कि पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 28 जून को टोटो में ग्रामसभा होनी थी. इसके लिए टोटो पंचायत के सभी गांवों में प्रचार प्रसार किया गया था. ताकि गांव के गरीब परिवार के लोग ग्रामसभा में आकर अपनी समस्या रख सके. ग्रामसभा के माध्यम से गरीबों लाभुकों का चयन करना था.

जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके. तय समय के अनुसार गांव के लोग ग्रामसभा में पहुंचे. घंटों इंतजार करने के बाद भी जनसेवक या फिर प्रखंड का कोई कर्मी ग्रामसभा में उपस्थित नहीं हुआ. इसके बाद ग्रामीण उग्र हो उठे. मुखिया कमल उरांव ने लोगों को समझाया. मुखिया कमल उरांव व वार्ड पार्षदों ने कहा कि ग्रामसभा में जनसेवक का नहीं आना बड़ी लापरवाही है. उन्होंने गुमला बीडीओ से जनसेवक फुलझड़ी भगत को टोटो पंचायत से हटाने की मांग की है. ग्रामसभा में करीब 200 ग्रामीण आये थे.

Next Article

Exit mobile version