Jharkhand News, Gumla News गुमला : कोरोना महामारी है. आप अपने घरों पर रहे. घर तक पहुंचा कर किराना दुकान की सामग्री मिलेगी. यह पहल ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी गुमला ने की है. अब किराना दुकान की सामग्री लेने के लिए लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलना पड़ेगा. क्योंकि प्रशासन ने बुधवार से पलाश मार्ट की शुरुआत कर दी है.
पलाश मार्ट के महिला समूह की सदस्य घर बैठे ऑर्डर करने पर किराना दुकान की सामग्री पहुंचा कर देंगी. पलाश मार्ट में किराना दुकान की सभी सामग्री मिलेगी. इसके लिए रेट तय कर दिया गया है. यहां तक कि एक हजार रुपये की किराना सामग्री लेने पर 50 रुपये होम डिलेवरी चार्ज लगेगा. वहीं एक हजार रुपये से अधिक का सामान ऑर्डर करने पर कोई होम डिलिवरी चार्ज नहीं लगेगा.
जीराफुल प्रति किलो 70 रुपये, उसना ढेकी चावल प्रतिकिलो 50 रुपये, कुरथी दाल प्रतिकिलो 150 रुपये, अरहर दाल प्रतिकिलो 150 रुपये, उरद दाल प्रतिकिलो 150 रुपये, मड़ुव आटा प्रतिकिलो 45 रुपये, उरद बरी 500 ग्राम 150 रुपये, आम आचार व ओल आचार 400 ग्राम का पैकेट 100 रुपये, जामुन सिरका विनेगर प्रतिकिलो 200 रुपये, संधाना अचार प्रतिकिलो 100 रुपये, महुआ अचार 400 ग्राम 105 रुपये, मधु देसी 385 रुपये प्रति एक किलो, अंडा 180 रुपये एक कैरेट, अगरबत्ती 10 रुपये प्रति पैकेट,
आशीर्वाद आटा 170 रुपये प्रति पांच किलो, चक्की आटा 130 रुपये प्रति पांच किलो, मसूर दाल 105 रुपये प्रति एक किलो, सरसों तेल सलोनी 168 रुपये प्रति एक किलो, सरसों तेल हाथी मार्का 172 रुपये प्रति एक किलो, चीनी 40 रुपये प्रति एक किलो, चाय टाटा 75 रुपये में 250 ग्राम, चाय ताजा 82 रुपये में 250 ग्राम, लाल चना 68 रुपये प्रति एक किलो, हल्दी पाउडर 45 रुपये में 250 ग्राम, मिक्स मशाला 50 रुपये में 250 ग्राम, प्याज 22 रुपये प्रति एक किलो की दर से बिक रहा है.
Posted By : Sameer Oraon