मंत्री ने लिया चंपई सोरेन संज्ञान, दादी पोते की मदद का निर्देश

सीडब्ल्यूसी ने चाइल्ड लाइन को गांव जाकर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. मंत्री के संज्ञान के बाद डीसी ने डीएसडब्ल्यूओ व बीडीओ को दिया दादी-पोते को स्पॉन्सरशिप व वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देने का निर्देश.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2021 1:03 PM

गुमला : प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. झारखंड राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने चैनपुर प्रखंड के केवना गांव के कोरवा जनजाति के दादी-पोते को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश गुमला उपायुक्त को दिया है. मंत्री के संज्ञान के बाद गुमला के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने डीएसडब्ल्यूओ गुमला व बीडीओ चैनपुर को दादी-पोते को स्पॉन्सरशिप व वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया है.

डीसी ने डीएसडब्ल्यूओ सीता पुष्पा को कहा है कि अनाथ बच्चे मनोज कोरवा को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़कर उसे सरकारी योजना का लाभ दिया जाये. साथ ही डीसी ने चैनपुर बीडीओ को निर्देश देते हुए मनोज कोरवा की वृद्ध दादी आपी कोरवाइन को पेंशन व अन्य योजनाओं से जोड़ते हुए सरकारी लाभ देने के लिए कहा है. इधर, सीडब्ल्यूसी गुमला ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए चाइल्ड लाइन गुमला को केवना गांव जाकर दादी-पोते की रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

जिससे अनाथ मनोज कोरवा को सुरक्षा व शिक्षा मिल सके. यहां बता दें कि मनोज कोरवा की उम्र पांच साल है. उसके माता पिता की मौत हो चुकी है. अनाथ पोते की परवरिश उसकी दादी आपी कोरवाइन करती है. पोते के पालन पोषण के लिए दादी बाजार में बेंग साग व दतुवन बेचती है. प्रभात खबर में दादी-पोते की खबर छपने के बाद सरकार हरकत में आयी है.

Next Article

Exit mobile version