गुमला : गुमला के विधायक भूषण तिर्की ने ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के सचिव को पत्र प्रेषित कर गुमला विधानसभा क्षेत्र की पांच नदियों में पुल बनाने के लिए अनुशंसा की है. विधायक ने वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु सीएम ग्राम सेतु योजना से पुल बना कर गांवों को जोड़ने की मांग की है.
जिसमें रायडीह प्रखंड के कोंडरा व कोब्जा पंचायत के गिंजन डांड़ से जोकारी के बीच ठोंगाघाट में उच्चस्तरीय पुल निर्माण, चैनपुर प्रखंड के शंख नदी में सोनाटोली से डुमरी जाने के पास पुल निर्माण, चैनपुर प्रखंड के सपही नदी लुंगा कच्चा टीनटांगर के पास पुल निर्माण, रायडीह प्रखंड के भलवाडीह से कोजांग होते हुए काड़न पथ में पालामाड़ा नदी पर पुल निर्माण व चैनपुर प्रखंड के शंख नदी में ठोकापाट से चाक डीपा गुगरू पाटी तक बीच नदी के बीच में पुल निर्माण कराने की अनुशंसा की है.
विधायक ने कहा है कि गुमला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़नेवाले गांव जहां पुल, सड़क की जरूरत है. मैं उन क्षेत्रों में पुल व सड़क बनाने के लिए लगातार सरकार से मांग कर रहा हूं. सरकार सभी मांगों पर गंभीर हैं. कुछ योजनाओं पर काम भी शुरू किया गया है. विधायक ने यह भी कहा कि डुमरी प्रखंड के टांगीनाथ धाम की सड़क को बनाने के लिए मैंने अनुशंसा की है.
सरकार इस पर विचार कर रही है. पूर्व की भाजपा सरकार उक्त सड़क को नहीं बनवा सकी. जबकि सांसद व विधायक भाजपा के थे. गुमला के पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने जनता के लिए काम नहीं किया. जिस कारण उसे हारना पड़ा और जनता ने मुझे अवसर दिया है. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं. जहां जो कमी है. उसे दूर किया जा रहा है. टांगीनाथ धाम की सड़क बनेगी.