Gumla News: मां ने घोंटा अपनी ममता का गला, नवजात बच्चे को सड़क के किनारे फेंका, जानवरों ने नोंचकर खा लिया आधा सिर

Gumla News: गुमला में एक मां ने अपने नवजात बच्चे को सड़क के किनारे फेंक दिया. जिसके बाद जानवरों ने उनके सिर के आधे हिस्से को नोंचकर खा लिया. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है.

By Sameer Oraon | December 19, 2024 9:06 PM

गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला जिले के घाघरा थाना अंतर्गत आदर पोखरा टोली गांव में मानवता को शर्मसार करने देनी वाली घटना प्रकाश में आया है. दरअसल जन्म के बाद सड़क के किनारे एक मां ने अपने नवजात बच्चे को सड़क पर फेंक दिया था. जिसके बाद उस बच्चे को जंगली जानवरों ने नोचकर खा लिया. पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर थाना ले आयी. उस अबोध बालक के सिर को जानवरों ने नोंचकर खा लिया था.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह को कुछ लोग आंगनबाड़ी केंद्र का काम करने के लिए गये हुए थे. उसी वक्त लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे की सड़क पर एक नवजात शिशु का शव को देखा. जिसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना की पुलिस को दी गयी. पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना चली आयी.

क्या कहा थानेदार ने

गुमला जिले के घाघरा थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस संबंध में थानेदार तरुण कुमार ने कहा कि पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृत नवजात शिशु का जन्म एक दिन पहले ही हुआ था.

स्थानीय लोगों के बीच क्या है चर्चा

स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि यह बच्चा किसी बिन ब्याही मां का होगा. बदनामी के डर से उसने अपने नवजात बच्चे को सड़क के किनारे फेंक दिया. हालांकि, सच्चाई का पता पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा.

Also Read: Jharkhand Crime: ‘साहब, मैंने अपनी पत्नी को मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लीजिये’, घटना के बाद आरोपी खुद पहुंचा थाना

Next Article

Exit mobile version