profilePicture

एक दिन बिजली नहीं जली, लेकिन बसिया बिजली विभाग ने 10 हजार रुपये का बिल थमाया

जिसके लिए किसी निजी कंपनी द्वारा ग्रामीणों के घरों में मीटर लगा कर छोड़ दिया गया था. इसमें 90 प्रतिशत लोगों का इस योजना से ना तो मीटर चालू हुआ हैं. ना ही बिजली का कनेक्शन. सिर्फ मीटर और तार लटका दिया गया है. लेकिन अचानक दो दिन पहले ग्रामीणों के पास बिजली विभाग ने मीटर रीडिंग के साथ ही पांच से 10 हजार रुपये का बिल भेज कर ग्रामीणों को मुश्किल में डाल दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2021 12:51 PM
an image

बसिया : बिजली विभाग के कारनामा अजीब है. बिना बिजली जलाये हजारों का बिल गरीब ग्रामीणों को थमा दिया. मामला बसिया प्रखंड की है. प्रखंड के बिजली विभाग की लापरवाही से इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों की नींद उड़ा दी हैं. जानकारी के अनुसार लगभग दो वर्ष पूर्व पीएम ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन व मीटर दिया गया था.

जिसके लिए किसी निजी कंपनी द्वारा ग्रामीणों के घरों में मीटर लगा कर छोड़ दिया गया था. इसमें 90 प्रतिशत लोगों का इस योजना से ना तो मीटर चालू हुआ हैं. ना ही बिजली का कनेक्शन. सिर्फ मीटर और तार लटका दिया गया है. लेकिन अचानक दो दिन पहले ग्रामीणों के पास बिजली विभाग ने मीटर रीडिंग के साथ ही पांच से 10 हजार रुपये का बिल भेज कर ग्रामीणों को मुश्किल में डाल दिया.

प्रखंड के कलिगा निवासी किशुन महतो, छोटू महतो, कृष्णा बड़ाइक, अर्जुन महतो सहित दर्जनों ग्रामीणों के पास मीटर रीडिंग के साथ बिजली बिल के नाम पर हजारों का बिल आ गया हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के इन गरीबों का जो कि किसी तरह मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं. उनके नाम से अवैध तरीके से बिजली बिल आने से ग्रामीणों के होश उड़ गये हैं. ग्रामीण काफी परेशान हैं. इस संबंध में कनीय अभियंता कंचन टुडू ने बताया कि यह जांच का विषय है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version