घाघरा चपका पंचायत में एक महीने का राशन नहीं बांटा, जन वितरण दुकानदार पर कार्रवाई की मांग

इसलिए हम नहीं दे सकते हैं. जबकि कार्डधारियों ने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से पता किया तो पता चला कि डीलर के द्वारा उक्त राशन का उठाव मई महीने में ही कर लिया गया है. जिसके बाद नाराज कार्डधारियों ने बीडीओ से मिल कर मामले से अवगत कराया. बीडीओ ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2021 1:09 PM

गुमला : घाघरा प्रखंड स्थित चपका पंचायत के निधिया टोली गांव के जन वितरण दुकानदार विष्णु उरांव के खिलाफ बीडीओ विष्णु देव कच्छप से मुलाकात कर ग्रामीणों ने शिकायत की है. डीलर पर मई महीने का राशन नहीं देने का आरोप है. कार्डधारियों ने बताया कि डीलर से जब मई महीना का ग्रीन कार्ड में मिलने वाले राशन की मांग की गयी तो उसके द्वारा कहा गया कि मई महीने का राशन हमारे पास नहीं आया है.

इसलिए हम नहीं दे सकते हैं. जबकि कार्डधारियों ने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से पता किया तो पता चला कि डीलर के द्वारा उक्त राशन का उठाव मई महीने में ही कर लिया गया है. जिसके बाद नाराज कार्डधारियों ने बीडीओ से मिल कर मामले से अवगत कराया. बीडीओ ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन करेंगे.

दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी. किसी भी डीलर को इस महामारी में राशन का घोटालेबाजी करने को लेकर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. गोदाम प्रबंधक रविंद्र गुप्ता ने बताया कि जन वितरण दुकानदार विष्णु के द्वारा गोदाम से राशन का उठाव कर अपने घर मई महीना में ही ले जाया गया है.

Next Article

Exit mobile version