12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gumla news : PLFI के खिलाफ 4 जिले की पुलिस करेगी अंतिम प्रहार, संगठन के खात्मे के लिए बनी रणनीति

Jharkhand news, Gumla news, गुमला (दुर्जय पासवान) : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के खात्मे के लिए 4 जिला गुमला, सिमडेगा, खूंटी व रांची की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलायेगी. उग्रवादियों पर अंतिम प्रहार किया गया जायेगा. इस ऑपरेशन की सफलता के लिए गुरुवार को गुमला जिला के बसिया अनुमंडल के पुलिस कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में 4 अनुमंडल के एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थानेदार उपस्थित थे. इस बैठक की अध्यक्षता बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ दीपक कुमार ने की. बैठक में चारों अनुमंडल के सीमावर्ती क्षेत्र से PLFI व भाकपा माओवादी को खत्म करने के लिए विशेष रणनीति बनायी गयी. PLFI के खिलाफ अंतिम प्रहार ऑपरेशन चलाते हुए संगठन को खत्म करने पर चर्चा हुई.

Jharkhand news, Gumla news, गुमला (दुर्जय पासवान) : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के खात्मे के लिए 4 जिला गुमला, सिमडेगा, खूंटी व रांची की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलायेगी. उग्रवादियों पर अंतिम प्रहार किया गया जायेगा. इस ऑपरेशन की सफलता के लिए गुरुवार को गुमला जिला के बसिया अनुमंडल के पुलिस कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में 4 अनुमंडल के एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थानेदार उपस्थित थे. इस बैठक की अध्यक्षता बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ दीपक कुमार ने की. बैठक में चारों अनुमंडल के सीमावर्ती क्षेत्र से PLFI व भाकपा माओवादी को खत्म करने के लिए विशेष रणनीति बनायी गयी. PLFI के खिलाफ अंतिम प्रहार ऑपरेशन चलाते हुए संगठन को खत्म करने पर चर्चा हुई.

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उग्रवादियों को अंतिम मौका दिया गया है. अगर वे सरेंडर कर देते हैं, तो वे बच जायेंगे. नहीं तो पुलिस के साथ मुठभेड़ होगी, तो उग्रवादियों को मार गिराया जायेगा. वहीं, उग्रवादियों के सहयोग करने वाले सभी सफेदपोश सदस्यों को पकड़कर जेल भेजने का निर्णय लिया गया. उग्रवादी के सहयोगी जो भी हो. उसे पकड़ा जायेगा.

उग्रवादियों के खिलाफ होगी अंतिम लड़ाई

बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार ने कहा कि 4 अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई है. जिसमें उग्रवादियों पर अंतिम प्रकार करते हुए अंतिम लड़ाई लड़ते हुए उग्रवादियों को जड़ से खत्म करने की रणनीति बनायी गयी है. पुलिस ने अबतक पीएलएफआई के कई लीडरों को मार गिराया है. कई लोगों को पकड़ा गया है. कुछ लोग बचे हैं. उन्हें अब निशाना बनाया गया है. सफेदपोश लोगों पर पुलिस की नजर है. उनलोगों को जेल के सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. एसडीपीओ ने कहा कि उग्रवादी संगठन की जमीन कमजोर हो गयी. स्थानीय लोग भी अब संगठन से दूरी बना चुके हैं. ऐसे में बचे खुचे नक्सली और दस्ता के सदस्यों के खिलाफ अंतिम प्रहार की जरूरत है. इसके लिए चारों जिला मिलकर सामूहिक कार्रवाई की लेकर तैयार है. बैठक में सभी नक्सली संगठन के सदस्यों को आत्मसमर्पण कर विकास की मुख्यधारा में वापस लौटेने की अपील की गयी.

Also Read: Exclusive : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो खुद कर रहे भोजन, स्वास्थ्य में लगातार हो रहा सुधार, देखें pics
बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में बसिया के एसडीपीओ दीपक कुमार, रांची के बेड़ो डीएसपी रजत मणि बाखला, सिमडेगा के एसडीपीओ राज किशोर, खूंटी जिला के तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के अलावा अंचल निरीक्षक बेड़ो, बसिया, सिमडेगा, तोरपा और कामडारा, कुरकुरा, तोरपा, रनिया, जरियागढ़, बानो, महाबुआंग व लापुंग के थाना प्रभारी शामिल हुए.

सफलता से पुलिस है उत्साहित

PLFI के 15 लाख रुपये का इनामी जिदन गुड़िया और 2 लाख का इनामी पुनई उरांव पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है. इससे पुलिस उत्साहित है. उग्रवादियों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति बनायी है. इन 2 उग्रवादियों के मारे जाने के अलावा हाल के दिनों में एक लाख का इनामी ढुल्लू टोपनो, टेम्पू हजाम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि एक लाख का इनामी गोपाल होरो की दुर्घटना में मौत हो चुकी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें