सदर अस्पताल में सोलर प्लेट से पावर सप्लाई बंद, एक माह से है खराब लेकिन नहीं हो रही मरम्मत

अभी बारिश का मौसम है. जिले में प्रतिदिन बारिश हो रही है. जिससे बिजली व्यवस्था कभी भी ठप होती है. उसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसे दुरुस्त करने के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया है. यहां बताते चलें कि अस्पताल में अस्पताल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अस्पताल प्रशासक का पद भी है. उक्त पद में पदासीन होने के बाद भी अस्पताल प्रशासक अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल साबित हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2021 1:02 PM

गुमला : सदर अस्पताल गुमला में सोलर आधारित बिजली व्यवस्था एक माह से ठप है. सोलर आधारित बिजली व्यवस्था ठप होने से अचानक बिजली चले जाने से अस्पताल के चिकित्सक, ड्रेसर, प्रसव कक्ष के चिकित्सक व नर्स सहित मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गत तीन दिन पूर्व भी अस्पताल में अचानक बिजली चली जाने से टॉर्च की रोशनी में ड्रेसरों द्वारा मरीजों का इलाज करते देखा गया था.

अभी बारिश का मौसम है. जिले में प्रतिदिन बारिश हो रही है. जिससे बिजली व्यवस्था कभी भी ठप होती है. उसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसे दुरुस्त करने के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया है. यहां बताते चलें कि अस्पताल में अस्पताल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अस्पताल प्रशासक का पद भी है. उक्त पद में पदासीन होने के बाद भी अस्पताल प्रशासक अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल साबित हो रहे हैं.

जिसके कारण अस्पताल की व्यवस्था संचालित करने में कर्मियों से लेकर चिकित्सक व मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में डीएस डॉक्टर आनंद किशोर उरांव ने कहा कि अस्पताल के बिजली व्यवस्था देखरेख करने वाले कर्मी द्वारा सोलर प्लेट की जांच की गयी, तो उसमें तकनीकी खराबी पायी गयी. प्लेट का कोई पार्ट्स जल गया है.

कर्मी द्वारा इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को देते हुए संबंधित प्लेट लगाने वाली कंपनी के इंजीनियर से बात कर उक्त समान की मांग की गयी. लेकिन लॉकडाउन के कारण व पार्ट्स नहीं मिलने के कारण उसे दुरुस्त नहीं किया गया है. मैं उसे अविलंब दुरुस्त कराने का प्रयास करूंगा. जिससे अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version