गुमला के राजकीय उत्क्रमित उवि मलई का भवन जर्जर, बरामदे में बैठकर पढ़ने को विवश हैं स्कूली बच्चे
बच्चे जान जोखिम में डाल कर जर्जर छत के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं. एचएम कांति कुल्लू ने बताया कि भवन व शिक्षकों की कमी के चलते उच्च विद्यालय की पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
गुमला जिले के पालकोट प्रखंड की बागेसेरा पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित उवि मलई का भवन जर्जर हो गया है. इससे विद्यालय में पढ़ाई करने वाले बच्चे भवन के अभाव में बरामदे में बैठ कर पढ़ाई कर रहे हैं. जानकारी लेने पहुंचने पर विद्यालय की प्रधान शिक्षिका कांति कुल्लू ने बताया कि तीन साल से विद्यालय में पढ़ाई करने वाले बच्चे बरामदे में पढ़ाई कर रहे हैं. इसकी सूचना मैंने जिला शिक्षा पदाधिकारी गुमला को दी हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यह स्कूल सिर्फ पांच शिक्षकों के सहारे विद्यालय चल रहा है. साथ ही बच्चों को बैठने के लिए न तो बेंच-डेस्क उपलब्ध है. भवन भी काफी जर्जर हो चुका है. बच्चे जान जोखिम में डाल कर जर्जर छत के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं. एचएम कांति कुल्लू ने बताया कि भवन व शिक्षकों की कमी के चलते उच्च विद्यालय की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. इधर, पंचायत के मुखिया जीत वाहन बड़ाइक से बात करने पर कहा कि विद्यालय भवन की समस्या है. मैं अपने स्तर से जितना बन पड़ेगा, सहायता करने के लिए तैयार हूं.
बसिया में बच्चों ने निकाली रैलीगुमला जिले में सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान के तहत राजकीय कन्या मवि बसिया के बच्चों ने सिटी बजाते हुए सड़कों पर रैली निकाली. इस दौरान पोषक क्षेत्र के जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उन्हें विद्यालय लाया गया. मौके पर बच्चों के साथ शिक्षक भी मौजूद थे.
राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उवि जारी के बच्चों के लिए गुरुवार को पिकनिक का आयोजन किया गया. पिकनिक लावा नदी में हुई, जिसमें बच्चों का काफी उत्साह देखने को मिला. साथ ही बच्चों ने स्वदिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया. खाना खाने के बाद पिकनिक में बच्चों द्वारा डीजे साउंड से थिरकते नजर आये. वहीं बच्चों द्वारा तरह-तरह के अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन कर खूब पिकनिक का आनंद लिया. स्कूल के एचम रोशन बाखला ने बताया कि समय-समय पर इस तरह का कार्यक्रम चलते रहना चाहिए.
Also Read: झारखंड के इस जिले में जर्जर भवन के कारण स्कूल बंद, 50 से अधिक बच्चों ने विद्यालय जाना छोड़ा