Loading election data...

भरनो में पाठकों को अखबार के लिए नहीं होगी परेशानी, दीदी कैफे में प्रभात खबर के स्टॉल का उद‍घाटन

प्रभात खबर लोकप्रिय अखबार है. परंतु भरनो में प्रभात खबर विक्रेता की कमी थी. दीदी कैफे की संचालिका ओनिमा बाड़ा काफी मेहनत व लगन से कार्य करती है. हाल में ही सफल उद्यमी महिला ओनिमा बाड़ा की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थी. उम्मीद है कि वह प्रभात खबर से जुड़ कर और बेहतर कर पायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2021 12:51 PM

भरनो : भरनो प्रखंड के मिशन चौक स्थित रोशनी दीदी कैफे में गुरुवार को प्रभात खबर के स्टॉल का उदघाटन किया गया. प्रखंड के जोनसन बाड़ा ने फीता काटकर उद्घाटन किया. पहले दिन प्रभात खबर पाठकों को प्रतिनिधि की ओर से नि:शुल्क अखबार प्रदान किया गया. जोनसन बाड़ा ने कहा कि प्रखंड के मिशन चौक में प्रभात खबर का स्टॉल खुलने से पाठकों को काफी सहूलियत होगी.

प्रभात खबर लोकप्रिय अखबार है. परंतु भरनो में प्रभात खबर विक्रेता की कमी थी. दीदी कैफे की संचालिका ओनिमा बाड़ा काफी मेहनत व लगन से कार्य करती है. हाल में ही सफल उद्यमी महिला ओनिमा बाड़ा की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थी. उम्मीद है कि वह प्रभात खबर से जुड़ कर और बेहतर कर पायेगी.

प्रसार विभाग के विजय चौहान ने कहा कि अब पाठक को अखबार के लिए परेशानी नहीं होगी. स्टॉल में प्रभात खबर अब सुबह से शाम तक मिलेगा. पाठक आसानी से स्टॉल से अखबार खरीद कर पढ़ सकते हैं. मौके पर सुनील रवि, विजय चौहान, अनिल साहू, मस्तान खान, अफजल खान, मोख्तार खान सहित महिलायें मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version