11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार हो रही बारिश से सड़क बनी तालाब, विरोध में लोग सड़क पर उतरे

भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेंद्रलाल उरांव के नेतृत्व में जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर पुग्गू, दाऊद नगर, राज नगर के ग्रामीण एकजुट हुए. देवेंद्र ने बताया कि सात साल से यह सड़क जर्जर है. हजारों की संख्या में ग्रामीण सहित बीएड कॉलेज, संत अन्ना उच्च विद्यालय, आदर्श विद्या मंदिर, केओ कालेज के छात्रगण आते जाते हैं.

गुमला : गुमला शहर से सटे सिसई रोड करमडीपा से कार्तिक उरांव कॉलेज पालकोट रोड तक करीब तीन किमी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. सड़क पर एक हजार से अधिक गड्ढे हैं. जगह-जगह तालाब बन गया है. रविवार को लोगों ने सड़क की खराब स्थिति पर अलग तरीके से आंदोलन किया. लोग सड़क पर उतरे. सड़क बन गयी तालाब से डेक्ची, बाल्टी लाकर पानी भरे.

भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेंद्रलाल उरांव के नेतृत्व में जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर पुग्गू, दाऊद नगर, राज नगर के ग्रामीण एकजुट हुए. देवेंद्र ने बताया कि सात साल से यह सड़क जर्जर है. हजारों की संख्या में ग्रामीण सहित बीएड कॉलेज, संत अन्ना उच्च विद्यालय, आदर्श विद्या मंदिर, केओ कालेज के छात्रगण आते जाते हैं.

कई बार ग्रामीणों के द्वारा जर्जर सड़क के निर्माण की मांग की गयी है. परंतु सड़क नहीं बनी. एसटी मोरचा के महामंत्री रामावतार भगत ने कहा कि सड़क बेहद जर्जर है. आवागमन बधित है. प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो विवश होकर मुख्य सड़क को जाम किया जा सकता है. छात्रा शर्मिला तिर्की ने बताया कि इस सड़क में साइकिल चलाना मुश्किल है.

पार्वती देवी ने कहा कि कई साल से सड़क जर्जर होने के कारण ऑटो भी नहीं चलता है. भारी सामान को लाने ले-जाने में दिक्कत होती है. मौके पर राजन उरांव, श्वेतशील खाखा, सीमित उरांव, नवनीत मिंज, फेकू उरांव नवनीत, खुशबू बाड़ा, पार्वती देवी, खुदी उरांव, शर्मिला तिर्की, सीमा बाड़ा, अशोक यादव, मंगरा उरांव, महादेव उरांव, रोनी देवी, धीरज उरांव, सूरज कुजूर, वर्तनी उरांव, मांगा उरांव, कुंदन किंडो, फिरन उरांव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें