24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gumla News: ओबीसी आरक्षण पर सरकार निर्णय नहीं लेगी, तो तेली समाज करेगा आंदोलन

Gumla News: जगदीश साहू ने कहा कि झारखंड में पिछड़ी जाति की आबादी 56 प्रतिशत है. जबकि झारखंड में मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ी जाति को आरक्षण दिया गया है. जबकि रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा एवं खूंटी जिला में पिछड़ी जाति का आरक्षण शून्य कर दिया गया है.

Gumla News: छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के केंद्रीय कमेटी की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग की अध्यक्षता में बाघमुंडा स्थित सामुदायिक भवन में हुई. केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण झारखंड में पिछड़ी जाति उपेक्षा का शिकार होकर रह गयी है.

कुछ दिन पहले राजभवन में सीएम हेमंत सोरेन से पिछड़ी जाति के आरक्षण की मांग को लेकर लिखित एवं मौखिक वार्ता हुई. लेकिन अब तक ओबीसी के आरक्षण को लेकर सरकार चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर अगस्त माह के अंदर ओबीसी के आरक्षण को लेकर कोई निर्णय नहीं लेती है, तो रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा एवं लोहरदगा के तेली समाज सितंबर माह मेंअनिश्चितकालीन बंदी करेंगे.

Also Read: Jharkhand News: कार्तिक उरांव कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद होने से नाराज छात्रों ने किया सड़क जाम

सिमडेगा जिलाध्यक्ष जगदीश साहू ने कहा कि झारखंड में पिछड़ी जाति की आबादी 56 प्रतिशत है. जबकि झारखंड में मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ी जाति को आरक्षण दिया गया है. जबकि रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा एवं खूंटी जिला में पिछड़ी जाति का आरक्षण शून्य कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति को अब गोलबंद होने की आवश्यकता है. बैठक में निर्णय लिया गया कि पांचों जिला के सभी पंचायतों में तेली समाज को जागरूक कर संगठित करना होगा. साथ ही निर्णय लिया गया कि 21 अगस्त को महादेवकोना में बसिया प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया जायेगा.

मौके पर कैलाश साहू, मंजीत ओहदार, रामबहादुर साहू, पीताम्बर साहू, मृतुन्जय साहू, ओमप्रकाश साहू, प्रह्लाद नाग, विजय कुमार, नरेश कुमार, मोहन ओहदार, अमृता कुमारी सहित समाज के कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें