बेलागढ़ा गांव के ठेमा भगत सर्वश्रेष्ठ किसान, हैदराबाद में मिला यह सम्मान
ठेमा की खेती किसानी को देखकर गुमला के उपायुक्त भी उनकी प्रशंसा कर चुके हैं. कृषि विज्ञान केंद्र गुमला के वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर संजय कुमार पांडे ने बताया कि निकरा परियोजना 2010-11 से गुनिया कलस्टर गांव में चलायी जा रही है.
घाघरा प्रखंड के बेलागढ़ा गांव निवासी ठेमा भगत सर्वश्रेष्ठ किसान हैं. उसे सर्वश्रेष्ठ किसान के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में ठेमा को यह सम्मान मिला है. निकरा परियोजना से जुड़ कर ठेमा ने बेहतर खेती की है. दूसरे किसानों के लिए यह प्रेरणा स्रोत बन गया है.
ठेमा की खेती किसानी को देखकर गुमला के उपायुक्त भी उनकी प्रशंसा कर चुके हैं. कृषि विज्ञान केंद्र गुमला के वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर संजय कुमार पांडे ने बताया कि निकरा परियोजना 2010-11 से गुनिया कलस्टर गांव में चलायी जा रही है.
जिसके तहत क्रीड़ा हैदराबाद के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर निकरा क्लस्टर बेलागढ़ा के ठेमा भगत को सर्वश्रेष्ठ किसान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इन्हें यह पुरस्कार मौसम के अनुरूप खेती करने के लिए दिया गया है.