गुमला में बीजू आम, जामुन व पुटटू की खूब डिमांड, जानें अभी क्या है इसकी कीमत

इसलिए बाजार में जब पुटटू आया तो 600 रुपये किलो बिका जो हाथोंहाथ बिक गया. अभी लॉ़कडाउन है. इसके बाद भी आम, जामुन व पुटटू की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है. हालांकि दूसरे राज्य के व्यापारी गुमला से आम व जामुन खरीदने आते हैं. परंतु गाड़ी नहीं चलने के कारण दूसरे राज्य व जिला में गुमला के आम व जामुन नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं लोकल बाजार में इसकी अच्छी बिक्री है. गुमला शहर हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र के बाजार, हर जगह सड़क के किनारे आम, जामुन व पुटटू की दुकान देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2021 1:21 PM

गुमला : मौसमी फल चुसनी आम, जामुन व प्राकृतिक सब्जी पुटटू की गुमला में खूब डिमांड है. देहाती आम व जामुन 10 दिन पहले गुमला के बाजार में आ गया है. जबकि पुटटू एक सप्ताह पहले बाजार में बिक्री के लिए आया है. बाजार में आते हैं. इनकी डिमांड बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा डिमांड पुटटू की है. गुमला में पुटटू खाने के शौकीन लोगों की संख्या अधिक है.

इसलिए बाजार में जब पुटटू आया तो 600 रुपये किलो बिका जो हाथोंहाथ बिक गया. अभी लॉ़कडाउन है. इसके बाद भी आम, जामुन व पुटटू की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है. हालांकि दूसरे राज्य के व्यापारी गुमला से आम व जामुन खरीदने आते हैं. परंतु गाड़ी नहीं चलने के कारण दूसरे राज्य व जिला में गुमला के आम व जामुन नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं लोकल बाजार में इसकी अच्छी बिक्री है. गुमला शहर हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र के बाजार, हर जगह सड़क के किनारे आम, जामुन व पुटटू की दुकान देख सकते हैं.

जामुन पेट व शरीर से संबंधित रोग और खून की कमी को दूर करता है

आम में विटामिन व मिनिरल्स है. पर, ज्यादा खाने से बचना चाहिए.

पुटटू में प्रोटीन पाया जाता है जो मानव शरीर के लिये फायदेमंद है.

आम, जामुन व पुटटू के दाम

बाजार में जामुन 10 रुपये दोना बिक रहा है. ऐसे 40 से 50 रुपये प्रतिकिलो दाम है. वहीं चुसनी आम 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि पुटटू 30 से 40 रुपये दोना बिक रहा है. अभी पुटटू सस्ता हुआ है. बाजार में 400 से 500 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है.

Next Article

Exit mobile version