Gumla News : गला रेत युवती की हत्या, हुकड़ा पहाड़ के समीप मिला शव
चैनपुर थाना के हुकड़ा पहाड़ के समीप 20 वर्षीया युवती की गला रेत कर हत्या
गुमला : चैनपुर थाना के हुकड़ा पहाड़ के समीप 20 वर्षीया एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने गुरुवार को उसका शव हुकड़ा पहाड़ के समीप से बरामद किया. मृतका की पहचान नहीं हुई है. वह लाल रंग का टॉप व ब्लू रंग का जींस पहनी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गयी है. चैनपुर थाना की पुलिस ने युवती के जींस के पॉकेट से एक जिओ कंपनी का मोबाइल, कुछ दूरी पर सैंडल, लाल रंग का पर्स व एक दुपट्टा भी बरामद किया है.
शव को पहाड़ से नीचे उतारा, फिर पोस्टमार्टम के लिए देर शाम गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. हत्या की सूचना पर एसडीपीओ कुलदीप कुमार व थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ हुकड़ा पहाड़ पहुंचे. एसडीपीओ ने कहा कि युवती का गला धारदार हथियार से रेत कर हत्या की गयी है. उम्र लगभग 20 वर्ष है. संभवत: प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है. युवती के पास से मोबाइल मिला है. मोबाइल से जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
भाजपा ने सीएम का पुतला जलाया
गुमला. गुरुवार की शाम को भाजपा युवा मोर्चा व एसटी मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. भाजपा नेताओं ने कहा है कि चैनपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. दुष्कर्म के पश्चात युवती की हत्या की आशंका जतायी जा रही है.
इस तरह की घटना गुमला में रुकने का नाम नहीं ले रही है. सरकार की लापरवाही के कारण ये घटनाएं घट रही है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी, यसवंत सिंह, सुजीत चंदा, शैल मिश्रा, देवेंद्र लालू उरांव, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवींद्र सिन्हा, मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा, बालकेश्वर सिंह, संदीप प्रसाद, नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार, संदीप सिंह, सुबा एलबुम तिग्गा, संजय वर्मा, नीलम गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, सुशील नंदा, विकास सिंह, सुषमा गुप्ता सहित कई लोग थे.
Posted by : Sameer Oraon