मां को डायन बता कर घर से निकाला, मुखिया की पहल पर हुई घर वापसी
डायन-बिसाही का आरोप लगा कर मां को घर से निकाला
गुमला : घाघरा प्रखंड की चुंदरी पंचायत के हापामुनी गांव में डायन-बिसाही का आरोप लगा कर कलयुगी बेटा व बहू ने अपनी मां को ही घर से निकाल दिया. बुधवार की रात करीब 12:00 बजे घर से बाहर निकाले जाने के बाद बेबस मां पुआल के गांज में रात किसी तरह काटा. सुबह होते ही वृद्ध मां चुंदरी पंचायत के मुखिया आदित्य भगत के घर पहुंची] जहां घटना की जानकारी दी.
मुखिया ने पीड़िता को घर पहुंचाया. गांव के प्रबुद्धजन को बैठक में बुलायी गयी. पीड़िता के घर में बैठक की गयी. बैठक में पीड़िता के बेटा व बहू भी मौजूद थे. मुखिया ने पीड़िता के बेटा व बहू को बताया कि डायन-बिसाही नाम की कोई चीज नहीं होती है. यह मन का भ्रम है. आप किसी के बहकावे पर न आयें. एक मां के लिए इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती, जब उसका बेटा ही उसे आधी रात डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए घर से निकाल दे.
मुखिया के समझाने के बाद बेटा व बहू ने माफी मांगी. उन्हें पुनः घर प्रवेश कराया. मौके पर अजीत मणि पाठक, नीरज भगत, प्रधान उरांव, शैलेश मनी पाठक, इलाही राय, लोहरा उरांव, संतोष भगत व मुनेश्वर उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.
Posted By : sameer oraon