गुमला में नर्सों ने टेंपो में ही कराया महिला का प्रसव, जच्चा-बच्चा सुरक्षित
प्रसव के बाद महिला व बच्चा दोनों ठीक हैं. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल गुमला के मुख्य गेट पर साईं टांगरटोली लोदाम निवासी मिन्हाज बीबी का प्रसव टेंपो में हो गया.
अस्पताल प्रबंधन व नर्सों की सजगता से गुरुवार को एक जच्चा-बच्चा की जान बच गयी. प्रसव पीड़ा होने पर अंतिम क्षण में एक महिला को टेंपो में बैठा कर सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल से कुछ दूरी पहले महिला का टेंपो में ही प्रसव होने लगा. टेंपो जैसे अस्पताल कैंपस तक पहुंचा, तो नर्सों ने टेंपो में ही महिला का प्रसव कराते हुए उसका इलाज किया.
प्रसव के बाद महिला व बच्चा दोनों ठीक हैं. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल गुमला के मुख्य गेट पर साईं टांगरटोली लोदाम निवासी मिन्हाज बीबी का प्रसव टेंपो में हो गया. प्रसव होने की सूचना मिलने पर नर्सों ने टेंपो में ही इलाज कर जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
नर्सों ने बताया कि प्रसव नॉर्मल हो गया. दोनों जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि महिला को हल्की पीड़ा होने पर साईं टंगराटोली से टेंपो में लेकर सदर अस्पताल ला रहे थे. लाने के क्रम में सदर अस्पताल पहुंचने के उपरांत उसका प्रसव अचानक हो गया.