झारखंड: व्यापारियों से लेवी वसूलने आए तीन अपराधियों को गुमला पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा, भेजा जेल
गुमला जिले के बसिया के एसडीपीओ ने बताया कि 10 फरवरी की रात्रि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पालकोट के बांदोडीह जंगल के समीप तीन व्यक्ति हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए देखा गया है. इसके बाद त्वरित कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
झारखंड के गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के बंदोडीह गांव के जंगल से तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पालकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में जमगई करमटोली निवासी विरेंद्र खड़िया, सिपरिंगा लुर्दटोली निवासी संदीप कुजूर व पालकोट कैंबा बांदोडीह निवासी बुधेशवर नगेसिया शामिल हैं. इस मामले में बसिया एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. छापेमारी दल में थाना प्रभारी अनिल लिंडा, एसआइ संदीप राज, एसआइ संतोष कुमार महतो, सशस्त्र बल में हवादार रामाकांत सिंह, आरक्षी अमित कुल्लू, आरक्षी जयवंत गुड़िया, आरक्षी कोर्नेलियुस सोरेंग, आरक्षी इंद्रजीत कुमार, आरक्षी निर्मल यादव शामिल थे.
पुलिस ने तीन अपराधियों को ऐसे दबोचा
बसिया के एसडीपीओ ने बताया कि 10 फरवरी की रात्रि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पालकोट के बांदोडीह जंगल के समीप तीन व्यक्ति हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए देखा गया है. इसके बाद त्वरित गति से अनुसंधान हेतु एक सैट टीम का गठन किया. इसके बाद बांदोडीह जंगल पहुंचे, तो देखा कि बांदोडीह गांव की तरफ से एक गाड़ी की लाइट दिखायी दी. जिस पर पुलिस अपनी गाड़ी की लाइट को बंद कर साथ गये पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल जंगल में पेड़ की आड़ बनाकर छुप गये. जैसे ही बांदोडीह तरफ से आ रही गाड़ी बांदोडीह जगंल पहुंचा, सैट टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के सहयोग से गाड़ी को घेर लिया और ऑटो में बैठे तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गये.
व्यापारियों से लेवी मांगने आए थे
ऑटो में बैठे तीन व्यक्ति का तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में तीनों व्यक्ति के पास से दो देसी कटा व तीन 12 बोर की जिंदा गोली व दो देसी कट्टा की जिंदा गोली बरामद की गयी. तीनों से कड़ाई से पूछने पर बताया कि बांदोडीह गांव के लाह, महुआ व धान के व्यापारियों से लेवी रंगदारी मांगने आये थे. इसके बाद सभी को थाना लाया गया और रविवार की सुबह जेल भेज दिया गया. तीनों अपराधियों के खिलाफ पहले से गुमला थाना व रायडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज है.
Also Read: गुमला शहर में बंधक बनाकर लूट, आठ लाख के जेवर और नकद लेकर अपराधी फरार